विश्व के नंबर एक रहे टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर ने लंदन में अपने करियर का आखिरी मुकाबला खेला. फेडरर ने अपने जीवन का आखिरी मुकाबला डबल्स में खेला जहां उनके जोड़ीदार बने रफेल नाडाल. रोजर फेडरर अपना आखिरी मुकाबला हार गये और जो फील्ड में हुआ उसने सबकी आंखे नम कर दी.
फेडरर की हार पर रफेल नडाल मैदान में रोते हुए दिखाई दिया.अक्सर टेनिस के मैदान में स्वीटरलैंड के खिलाड़ी रोजर फेडरर स्पेन के खिलाड़ी रफेल नडाल के साथ एक दूसरे के खिलाफ खेलते नजर आते थे लेकिन आज फेडरर के आखिरी मैच में नडाल फेडरर के जोड़ीदार बन कर खेले.
भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली ने इस तस्वीर पर एक भावुक पोस्ट लिखा है ..
कोहली ने लिखा – “किसने सोचा था कि कोई प्रतिद्वंद्वी एक दूसरे के प्रति ऐसा महसूस कर सकते हैं. यही खेल की खूबसूरती है.यह मेरे लिए अब तक की सबसे खूबसूरत खेल की तस्वीर है.जब आपके साथी आपके लिए रोते हैं,तो आप जान पाते हैं कि आपने भगवान की दी गई प्रतीभा से क्या कुछ प्राप्त किया है. इन दोनों के लिए सम्मान के अलावा कुछ नहीं हो सकता है
टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर के रिटयरमेंट पर फूट कर रोये राफेल नडाल
फेडरर ने अपने करियर का आखिरी मुकाबला डबल्स मे खेला जहां उनके जोड़ीदार बने रफेल नडाल.फेडरर आखिरी मुकाबला हार गये और जो फील्ड में हुआ उसे देखकर सबकी आंखे नम हो गई.
शायद ये दुनिया की सबसे अच्छी तस्वीर है
सौ-सोशल मीडिया pic.twitter.com/5CvIfGn9Ao— THEBHARATNOW (@thebharatnow) September 24, 2022