नई दिल्ली : देश में आम चुनाव का पहला चरण बस शुरु ही होने वाला है. उत्तर प्रदेश के 80 सीटों पर कांग्रेस समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन करके चुनाव लड़ रही है. समाजवादी पार्टी ने कांग्रेस को 80 में से 17 सीटें दी हैं. जो 17 सीटें कांग्रेस के हिस्से में आई है, उनमें कांग्रेस के लिए सबसे महत्वपूर्ण दो सीटें भी शामिल है अमेठी और रायबरेली. अमेठी सीट को लेकर कांग्रेस सोनिया गांधी के दामाद Robert Vadra ने एक इंटरव्यू देकर कयासों को हवा दे दी है.
Robert Vadra अमेठी से होंगे कांग्रेस के प्रत्याशी ?
कांग्रेस की परंपरागत और प्रभुत्व वाली सीट होने के बावजूद अभी तक कांग्रेस पार्टी ने दोनों सीटों पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा नहीं की है जबकि अमेठी और रायबरेली से लगातार कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व के प्रत्याशी चुनाव लड़ते और जीतते रहे हैं. हलांकि 2019 के चुनाव में यहां से बीजेपी की स्मृति इरानी ने राहुल गांधी को हरा दिया था.
अब एक बार फिर से इस सीट को लेकर कयासो का दौर चल रहा क्योंकि राहुल गांधी ने केरल के वायनाड से चुनाव लड़ने का फैसला किया है वहीं रायबरेली की सांसद सोनिया गांधी ने इस बार लोकसभा का चुनाव लड़ने से ही इंकार कर दिया है औऱ राजस्थान से राज्यसभा की सांसद बन गई हैं. गुरुवार को उन्होंने बतौर राज्यसभा सांसद सफत ग्रहण कर लिया है.
इस बीच अब दिल्ली के सियासी गलियारों से एक खबर तेजी से चल रही है कि कांग्रेस पार्टी अमेठी से ना तो प्रियंका गांधी और ना ही राहुल गांधी को उतारने जा रही है बल्कि इस सीट से सोनिया गांधी के दामाद और प्रियंका गांधी के पति राबर्ट वाड्रा मैदान में उतर सकते हैं. अमेठी सीट पर मुकाबला मजेदार होने के संकेत मिल रहे हैं और संकेत खुद राबर्ट वाड्रा ने दिया है.
अमेठी की जनता चाहती है मैं वहां से चुनाव लडूं – राबर्ट वाड्रा
राबर्ट वाड्रा ने समाचार एजेंसी ANI से बात करते हुए कहा कि अमेठी की जनता चाहती है कि मै वहां से चुनाव लडूं. ANI से बात करते हुए वाड्रा ने कहा कि अमेठी के लोग चाहते हैं कि अगर मैं सियासत में पहला कदम रखूं और सांसद बनने के बारे में सोचूं तो अमेठी को ही अपना चुनाव क्षेत्र बनाउं. वाड्रा ने कहा कि 1999 में उन्होंने पत्नी प्रियंका के साथ अमेठी में प्रचार भी किया था.
"I get offers from other political parties, they ask why taking so long…": Robert Vadra indicates keenness to contest LS polls
Read @ANI Story | https://t.co/APxq7QET0n#RobertVadra #LokSabhaElections2024 #Amethi pic.twitter.com/jhKuKSSYNW
— ANI Digital (@ani_digital) April 4, 2024
रॉबर्ट वाड्रा के निशाने पर अमेठी सांसद स्मृति इरानी
इंटरव्यू के दौरान रॉबर्ट वाढरा ने एक मंझे हुए राजनेता की तरह सबसे पहले अमेठी की सांसद स्मृति इरानी को निशाने पर लिया और जम कर बोला. वाड्रा ने कहा कि अमेठी के लोगों को मससूस हो रहा है कि 2019 में उनसे गलती हो गई है. अमेठी के सांसद से वहां के लोग परेशान हैं. अमेठी की सांसद का वहां जाना आना कम है. सांसद अमेठी के लोगों के बारे में, उनकी तरक्की के बारे में नहीं सोचती है बल्कि उनका सारा ध्यान गांधी परिवार पर बेबुनियाद आरोप लगाने और शोर शराबे में निकल जाता है. मैं देखता हूं कि उनका ज्यादातर वक्त उसी में निकल जाता है. वाड्रा ने कहा कि अमेठी, रायबरेली, सुल्तानपुर में गांधी परिवार ने वर्षों से मेहनत की है और इस क्षेत्र के लोगों की तरक्की भी हुई है. लेकिन अब अमेठी के लोगों को लग रहा है कि उनसे 2019 में गलती हो गई है. अमेठी के लोग चाहते हैं कि वहां से गांधी परिवार का ही कोई सदस्य आए और वो उन्हें भारी बहुमत से जिताएं .
उत्तर प्रदेश की 80 सीटों पर वर्तमान स्थिति
सात चरणों में होने वाले आमचुनाव 2024 का पहला चरण 19 अप्रैल से शुरु हो रहा है. उत्तर प्रदेश की 80 सीटों पर सभी सात चरणों में मतदान होंगे. पिछले लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में अकेले 80 में से 62 सीटें जीती थीं. इस बार भी राज्य में डंबल इंजिन की सरकार में बीजेपी मजबूत स्थिति में है. बीजेपी के नेता 80 में से 80 का नारा बुलंद कर रहे हैं.
ये भी पढ़े:- Karnataka BJP : कर्नाटक में बीजेपी में शामिल होंगी निर्दलीय सांसद सुमनलता अंबरीश
उत्तर प्रदेश की इन सीटों पर कांग्रेस लड़ रही है चुनाव
उत्तर प्रदेश में कांग्रेस कुल 17 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. ये लोकसभा सीटें हैं- अमेठी, अमरोहा, बांसगांव , बुलंदशहर, बाराबंकी, देवरिया, फतेहपुर सीकरी, गाजियाबाद, झांसी, कानपुर, मथुरा, महाराजगंज, सहारनपुर, सीतापुर, प्रयागराज, रायबरेली, वाराणसी. काग्रेस ने अब तक 15 सीटों के लिए उम्मीदवारो के नाम की घोषणा कर दी है . केवल अमेठी और रायबरेली दो सीट है जिनपर नाम के घोषणा का इंतजार है.