Friday, March 21, 2025

रोडीज डबल क्रॉस: नेहा धूपिया और रिया चक्रवर्ती में हुई तीखी बहस, गैंग लीडर्स को किया पिंजरे में बंद

एमटीवी का हिट एडवेंचर रियलिटी शो रोडीज डबल क्रॉस हर वीकेंड दर्शकों को एंटरटेन कर रहा है। इस बार शो की थीम एक-दूसरे को डबल क्रॉस करना रखी गई है तो कंटेस्टेंट्स इसका पूरा फायदा उठा रहे हैं। गैंग लीडर्स भी अपनी-अपनी गैंग को जिताने के लिए आपस में भिड़ते हुए दिख रहे हैं। पिछले एपिसोड में प्रिंस नरूला और एल्विश यादव के झगड़े ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं। अब नेहा धूपिया और रिया चक्रवर्ती के बीच जंग छिड़ गई है। दोनों की बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और यूजर्स का ध्यान खींच रहा है। 

गैंग लीडर्स हुए पिंजरे में बंद
मेकर्स ने रोडीज डबल क्रॉस के अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो शेयर किया है, जिसमें रणविजय सिंह कहते हैं कि चारों गैंग लीडर्स को एक पिंजरे में बंद किया जाएगा। इसके बाद एल्विश यादव पिंजरे के अंदर से अपनी गैंग को टास्क में निर्देश देते हैं। नेहा धूपिया और रिया चक्रवर्ती भी अपनी-अपनी गैंग को जिताने के लिए स्ट्रेटजी प्लान करते हैं। टास्क के दौरान रिया की गैंग और नेहा की गैंग आपस में भिड़ जाती है।

प्रोमो में आगे दिखाया गया कि रिया चक्रवर्ती की गैंग नेहा धूपिया पर इल्जाम लगाती है कि वह अपनी गैंग को जिताने के लिए उन्हें खेलने नहीं दे रही हैं। ये सुनकर नेहा भड़क जाती हैं और रिया के गैंग के योगेश पर चिल्लाती हैं। वह कहती हैं कि ये उनका गेम है। इसलिए उन्हें शुक्रिया कहा जाना चाहिए।

नेहा धूपिया और रिया में हुई फाइट
दोनों गैंग को आपस में भिड़ता देख रिया चक्रवर्ती भड़क जाती हैं। वह अपनी ही गैंग को डांटते हुए कहती हैं, ‘इनसे वोट बर्बाद कर रहे थे, खुद क्या कर रहे थे? रोहित तुमने क्या किया?’ जब नेहा धूपिया अपनी बात रखने की कोशिश करती हैं तो रिया गुस्से में कहती हैं, ‘मुझसे अभी बात नहीं करो। मैं तुमसे बात ही नहीं करना चाहती हूं।’ इस प्रोमो को शेयर करते हुए कैप्शन दिया गया, ‘गैंग लीडर्स लॉकअप में, कंटेस्टेंट्स अलग कॉन्फिडेंस में! इस हफ्ते होंगे धोखे और एक्शन की बौछार इतनी कि रुकेंगी दिल की धड़कनें इस वीकेंड लाइव एक्शन देखें MTVIndia और JioHotstar पर!’

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news