पटना: लोकसभा चुनाव Lok Sabha Elections को लेकर बिहार में भी सभी पार्टियां तैयारी में जुट गई हैं. इस चुनाव में आरजेडी भी अपनी पूरी ताकत झोंकने के मूड में है. डिप्टी सीएम तेजस्वी प्रसाद यादव ने लोकसभा चुनाव को लेकर राष्ट्रीय जनता दल के नेताओं को निर्देश दिए हैं. आरजेडी ने बिहार के प्रत्येक जिले में कार्यकर्ता संवाद सम्मेलन कराने का निर्णय लिया है. कार्यकर्ता संवाद सम्मेलन 10 जनवरी से प्रारंभ होगा.
Lok Sabha Elections से पहले नीतियों को आमजन तक पहुंचाना
इस संवाद सम्मेलन को लेकर आरजेडी नेताओं ने कहा कि केंद्र सरकार की जन विरोधी नीतियों को आमजन तक पहुंचाने के लिए हर कार्यकर्ता को संदेश दिया जाएगा. केंद्र सरकार की वादाखिलाफी, महंगाई, बेरोजगारी, केंद्र सरकार द्वारा विपक्ष के नेताओं पर बदले की कार्रवाई, संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग, दिस संघी विचारधारा को बीजेपी सरकार लागू करना चाहती है. संविधान बदलने की नापाक कोशिश की जा रही है. तानाशाह सरकार के द्वारा जैसी नीतियों के बारे में कार्यकर्ताओं को बताया जाएगा. कार्यकर्ता सम्मेलन बिहार के प्रत्येक जिले में 10 से 13 जनवरी तक पूरा कर लेने का लक्ष्य रखा गया है.
कार्यकर्ता संवाद सम्मेलन जन-जन तक पहुंचना उद्देश्य
बिहार सरकार में आरजेडी कोटे के मंत्री और दल के वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे, जहां सरकार की उपलब्धियों के बारे में कार्यकर्ताओं को बताएंगे. आरजेडी के कार्यकर्ता संवाद सम्मेलन में जाति आधारित गणना, आरक्षण का दायरा बढ़ाना, बड़े पैमाने पर नौकरी, सरकारी विद्यालयों में गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा, स्वास्थ्य और कृषि के क्षेत्र में किए गए कार्य को जन-जन तक पहुंचाने का निर्णय लिया गया है. आरजेडी के नेताओं ने निश्चय लिया है कि प्रमुख बिंदुओं को आमजन तक पहुंचाने के लिए कार्यकर्ताओं को सशक्त और मजबूत किया जाएगा.
ये भी पढ़ें-Model Divya Pahuja की क्यों हुई हत्या,पुलिस की पूछताछ में सामने आई हनीट्रैप की…