Bihar MLC Elections : बिहार में एमएलसी चुनाव Bihar MLC Elections के लिए महागठबंधन की ओर से आज प्रत्याशियों का ऐलान किया गया है . राजद ने आज एमएलसी चुनाव के लिए एक लिस्ट जारी की है , जिसमें पूर्व सीएम राबड़ी देवी समेत पांच लोगों के नाम हैं.राजद की लिस्ट 4 नाम पार्टी से ही हैं- राबड़ी देवी,अब्दुल बारी सिद्दकी,उर्मिला ठाकुर और सैय्यद फैसल अली. एक नाम CPI(ML) से शशि यादव का है.
Bihar: 'Mahagathbandhan' announced candidates for the MLC elections. 4 members from RJD including former Bihar CM & RJD leader Rabri Devi and 1 from CPI (ML) announced as the candidates. pic.twitter.com/6xq45yfuZv
— ANI (@ANI) March 8, 2024
Bihar MLC Elections के लिए महाघठबंधन से कांग्रेस का सफाया
इस लिस्ट में अब तक कांग्रेस को एक भी सीट नहीं मिली है. राजद ने 4 सीटों पर अपने प्रत्याशियो को उतारन का ऐलान किया है वहीं, एक सीट सीपीआई एमल को दिया गया है.बिहार में एमएलसी चुनाव में सीपीआ को एक सीटे देने के बाद भी RJD के पास पांच और वोट बचे हैं, वहीं कांग्रेस के पास 17 वोट थे. कांग्रेस की ओर से एक सीट के लिए 150 लोगों ने आवेदन किया था
ये भी पढ़े:- Congress Rahul Gandhi : बीजेपी के 400 पार नारे के मुकाबले में कांग्रेस…
बिहार विधानपरिषद में 11 रिक्ट सीटों के लिए होगा चुनाव
बिहार विधानपरिषद में 11 रिक्त सीटो के लिए चुनाव होना है . आरजेडी की ओर से तेजस्वी यादव ने पांच उम्मीदावारों की सूची जारी करते हुए सोशल मीडिया नेटवर्क एक्स पर लिखा आज अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के मौक पर महागठबंधन के द्वारा 5 मे से दो महिला उम्मीदवारों के ना घोषित किये गये हैं. पांच में से जो महिलाओं की उम्मीदवारी से आधी आबादी को उनका हक और उतिच प्रतिनिधित्व मिला है.इसके लिए सभी को बहुत बहुत बधाई
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महागठबंधन द्वारा द्विवार्षिक विधानपरिषद् चुनाव में 5 में से 3 महिला अर्थात् आधी आबादी को उनका हक-अधिकार एवं उचित प्रतिनिधित्व मिलने पर सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। #Bihar #InternationalWomenDay https://t.co/ERmEUovhkU
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) March 8, 2024