Saturday, November 23, 2024

राजद के प्रधान महासचिव BholaNath Singh Yadav ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बोला करारा हमला

संवाददाता अजीत कुमार, कैमूर : बिहार में महागठबंधन की सरकार टूट गई है. एक बार फिर भाजपा और जदयू की सरकार बनी है. इसे लेकर पूरे बिहार में तरह-तरह की बयानबाजी हो रही है. इसी क्रम में कैमूर जिले में राजद के प्रधान महासचिव BholaNath Singh Yadav ने नीतीश कुमार पर जबरदस्त हमला बोला है.

BholaNath Singh Yadav
                                                  BholaNath Singh Yadav

5 लाख लोगों को दी गई है नौकरी-BholaNath Singh Yadav

उन्होंने कहा कि 17 वर्षों में नीतीश कुमार 17 लोगों को भी नौकरी नहीं दे पाए. वह कहते थे कि इतने लोगों को नौकरी कहां से मिलेगी पैसा कहां से आएगा तब तेजस्वी यादव के साथ जब महागठबंधन की सरकार बनी तो तेजस्वी यादव ने उनके ऊपर दबाव बनाया और कहा कि बेरोजगारों को नौकरी दिया जाए पैसे की व्यवस्था सरकारी कोष से किया जाएगा. तेजस्वी यादव की 17 महीने की सरकार में लगभग 5 लाख लोगों को नौकरी दी गई है.

ये भी पढ़ें : Nitish Kumar: एक्शन मोड में नीतीश कुमार, फिर दोहराया “काम हमलोग कर रहे थे और क्रेडिट राजद वाले ले रहे थे”

वहीं उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव बिहार के गरीब दलित शोषित वंचित एवं युवाओं के लिए लगातार लड़ाई लड़ रहे थे. सभी बेरोजगारों को रोजगार देने की बात सोच रहे थे. यह बात नीतीश कुमार को अच्छी नहीं लगी इसलिए वे सत्ता परिवर्तन कर दिया लेकिन अब नीतीश कुमार की आखिरी सांस चल रही है लोकसभा और विधानसभा में उन्हें बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव उन बेरोजगारों के लिए लगातार लड़ाई लड़ते रहेंगे जिन्हें रोजगार नहीं दे सके. वहीं उन्होंने कहा कि बिहार में तेजस्वी यादव के नेतृत्व में फिर सरकार बनेगी और युवाओं को रोजगार दिया जाएगा.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news