Thursday, November 7, 2024

RJD MLA joins BJP : RJD के एक बार फिर लगा झटका,विधायक भारत बिंद ने थामा बीजेपी का हाथ

पटना : बिहार में भले ही राजद समेत महागठबंधन बीजेपी पर पैसा देकर विधायकों की खरीद फरोख्त का आरोप लगा रहे हो लेकिन महागठबंधन खेमे से विधायकों के पलायन का सिलसिला रुक नहीं रहा है. ताजा झटका आज राजद (RJD) को लगा है . RJD MLA joins BJP राजद के विधायक भारत बिंद ने आज लालटेन का साथ छोड़कर कमल खिलाने के लिए बीजेपी का दामन थाम लिया है.

RJD MLA joins BJP : कौन है भारत बिंद ?

भारत बिंद राजद से भबुआ के विधायक हैं और पार्टी में रसूख रखते हैं. यही कराण है कि भारत बिंद का पार्टी छोड़कर जाना राजद के लिए झटका माना जा रहा है. आपको बता दें कि भारत बिंद के साथ ही इस समय महागठबंधन का साथ छोड़ने वाले विधायकों की संख्या 7 पहुंच गई है. राजद के 5 विधायक और कांग्रेस के दो विधायक पाला बदलकर बीजेपी में खेमे में शामिल हो चुके हैं.

आरजेडी से किसने किसने बदला बदला पाला

हाल ही में प्रदेश में महागठबंधन की सरकार गिरने के बाद राजद और कांग्रेस के नेताओं ने महागठबंधन का बाय-बाय बोलकर बीजेपी का दामन थाम लिया है. इनमें राजद के 5 विधायक हैं.

  1. चेतन आनंद(आनंद मोहन के बेटे और विधायक)
  2. प्रल्हाद यादव वीणा देवी , 4. संगीता देवी 5. भारत बिंद

राबड़ी देवी ने बीजेपी पर बोला हमला

बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और विपक्ष की नेता राबड़ी देवी लगातार बीजेपी पर हमलावर हैं. महागठबंधन के नेताओं के पार्टी छोड़कर जाने के लिए राबड़ी देवी ने बीजेपी को दोषी ठहराया है. राबड़ी देवी का कहना है कि बीजेपी विधायकों को 10-20 करोड़ देकर खऱीद रही है. यहां तक की जो विधायक पार्टी छोड़कर जा रहे हैं, वो बेशर्म हैं. राबड़ी देवी ने दलबदलु नेताओं पर हमला बोलते हुए बीजेपी पर गुंडो की पार्टी होने का भी आरोप लगा दिया है.

बीजेपी अब पहले वाली बीजेपी नहीं रही- राबड़ी देवी, नेता विपक्ष

राबड़ी देवी ने राजद और महागठबंधन के विधायकों पर एजेंसियों की छापेमारी की बात करत हुए कहा कि बीजेपी अप पहले वाली बीजेपी नहीं रही बल्कि अब ये जंगल पार्टी बन गई है.यहां अब गुंडाराज है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news