Monday, December 23, 2024

RJD leader Bhai Virendra का विवादास्पद बयान- बहू बेटियों को घर से उठाकर ले जायेंगे बीजेपी के नेता ….

पटना : तीन दिन के अवकाश के बाद आज जब बिहार विधानसभा और विधानपरिषद की कार्रवाही शुरु हुई तो विपक्ष हमलावर मूड में दिखा.सदन की शुरुआत के साथ ही विपक्ष ने IGIMS में हथियार दिखाने के मामले को उठाया और जमकर हंगामा किया. हंगामे को देखते हुए सदन को तत्काल स्थगित करना पड़ा.  इस बीच RJD leader Bhai Virendra ने एक विवादास्पद बयान दे दिया, जिसने माहौल को और गर्मा दिया है.

RJD leader Bhai Virendra का विवादास्पद बयान 

विपक्ष लगातार सरकार पर कानून व्यवस्था को लेकर हमले कर रहा था. इस बीच आरजेडी के नेता भाई वीरेंद्र ने एक ऐसा बयान दे दिया, जिसने सभी को चौंका दिया. भाई वीरेंद्र ने बीजेपी राज में कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि बीजेपी के राज में अब ये नेता लोग बहू बेटियों को घरों से उठाकर ले जायेंगे.  

भाई वीरेंद्र के इस बयान ने लोगों को चौंका दिया है. दरअसल भाई वीरेंद्र ने पटना IGIMS में मरीज के परिजन के द्वारा पिस्तौल तान देने के मामले में बयान दे रहे थे. बताया जा रहा है कि जिस युवक ने IGIMS में डाक्टर्स के साथ अभद्रता की और उनके उपर पिस्तौल तान दिया, वो बीजेपी का स्थानीय नेता है. भाई वीरेंद्र ने कहा कि अब बीजेपी के नेता गुंडई करने से पीछे नहीं हटेंगे. अब ये लोग घरों से बहू बेटियों को उठा कर ले जायेंगे.

आरजेडी का सरकार पर लगातार हमला  

दरअसल IGIMS की घटना ने विपक्ष को वर्तमान सरकार पर हमला बोलना का बडा मौका दिया है और आरजेडी की लोग लगातार कानून व्यवस्था को लेकर सरकार पर उंगलिया उठा रहे हैं.  भाई वीरेंद्र से पहले पूर्व सीएम राबड़ी देवी और आरजेडी नेता मनोज झा ने भी वर्मान राज में सरकार की कानून व्यवस्था पर जम कर हमला किया और सरकार से पूछा कि जो बीजेपी आरजेडी के शासन को जंगल राज कह रही थी, तो अब क्या से मंगल राज है ?

तेजस्वी यादव की यात्रा में शामिल होंगे राहुल गांधी !

बिहार में तेजस्वी यादव जन विश्वास यात्रा पर निकले हुए हैं.खबर है कि 3 मार्च को तेजस्वी यादव की यात्रा में राहुल गांधी भी शामिल होंगे.  इस लेकर भी सियासत हो रही है. आरजेडी नेता भाई वीरेंद्र ने दावा किया है कि तेजस्वी यादव की सभा में जुट रही भीड़ से बीजेपी और जेडीयू घबरा गई है.

तेजस्वी यादव की सभा से उत्साहित RJD

बिहार में जन विश्वास यात्रा पर निकले तेजस्वी यादव की सभा में जुट रही भीड़ से आरजेडी इतनी उत्साहित हैं कि अब दावा करने लगी है कि आने वाले समय में केंद्र में भी उनकी सरकार बनेगी. भाई वीरेंद्र ने कहा कि तेजस्वी यादव अपनी सभाओं में सरकार की पोल खोलने का काम कर रहे हैं. जिसे देखकर सत्ता पक्ष के लोग घबरा गये हैं. जनता महागठबंधन के साथ है और आने वाले  समय में केंद्र में भी महागठबंधन की सरकार बनेगी.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news