पटना, (अभिषेक झा-ब्यूरो चीफ) : विधान परिषद चुनाव के नामांकन की जांच के लिए विधानसभा पहुंचे RJD नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने नागरिकता कानून Citizenship Amendment Act को लेकर उठाए सवाल. बारी ने कहा कि केंद्र सरकार भ्रम की स्थिति पैदा कर रही है. वो लोगों में ये भावना डाल रही है कि वो दूसरे दर्जे के हैं.
मणिपुर क्यों नहीं गए पीएम
RJD नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने मणिपुर को लेकर पेम मोदी पर निशाना साधा, उन्होंने कहा कि, “मणिपुर पिछले चार महीनों से जल रहा है लेकिन केंद्र सरकार ने मणिपुर की ओर से आंखें मूंद लीं हैं. क्योंकि यह अल्पसंख्यकों से संबंधित था.”
RJD नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने नागरिकता कानून को लेकर उठाए सवाल. उन्होंने कहा कि मणिपुर पिछले चार महीनों से जल रहा है लेकिन केंद्र सरकार ने मणिपुर की ओर से आंखें मूंद लीं हैं. क्योंकि यह अल्पसंख्यकों से संबंधित था. #CAAImplemented #Bihar #BiharNews #CitizenshipAmendmentAct pic.twitter.com/BpouFvZ2QB
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) March 12, 2024
Citizenship Amendment Act में केवल मुसलमानों को क्यों छोड़ दिया गया
RJD नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा कि “भारत एक ऐसा देश है जो विविधता में एकता को प्रदर्शित करता है. हमारे पास एक धर्मनिरपेक्ष ताना-बाना है. उन्होंने पूछा सीएए में केवल मुसलमानों को क्यों छोड़ दिया गया.”
RJD नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा कि भारत एक ऐसा देश है जो विविधता में एकता को प्रदर्शित करता है. हमारे पास एक धर्मनिरपेक्ष ताना-बाना है. उन्होंने पूछा सीएए में केवल मुसलमानों को क्यों छोड़ दिया गया. #CAAImplemented #Bihar #BiharNews #CitizenshipAmendmentAct pic.twitter.com/GTezQSBKc1
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) March 12, 2024
आरजेडी नेता ने सीएए को लेकर कहना कि, यह लोगों को सांप्रदायिक आधार पर विभाजित करने का भाजपा का स्पष्ट एजेंडा था लोकसभा चुनाव से पहले उसे लाया गया है ताकि ध्रुवीकरण किया जा सकें माहौल बिगाड़ा जा सकें.