Saturday, November 23, 2024

RJD Poster: आस्था का अपमान करने वालों को जनता सबक सिखाएगी-JDU, बीजेपी का बस चले तो कबीर दास की लिंचिंग कर दें-RJD

जेडीयू के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष बने बिहार के सीएम नीतीश कुमार के पाला बदल बीजेपी के साथ जाने की खबरों के बाद अब बिहार की राजनीति में एक नया विवाद खड़ा हो गया है. विवाद आरजेडी के एक पोस्टर को लेकर हुआ है. पोस्टर में मंदिर को अंधविश्वास से जोड़ा गया तो स्कूल को प्रकाश से. देश की पहली शिक्षिका कही जानी वाली सवित्रि बाई फुले के विचारों के जरिए मंदिर बनाम स्कूल की बहस छेड़ने वाला पोस्टर आरजेडी विधायक फते बहादुर सिंह ने पूर्व मुख्यमंत्री रबड़ी देवी के घर के बाहर लगवाया है.

फिर सामने आया इंडी अलायंस का राम विरोधी चेहरा-बीजेपी

पोस्टर के प्रकाश में आते ही बीजेपी ने आरजेडी पर हमला बोल दिया. बीजेपी ने ट्वीट कर कहा कि, “अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले फिर सामने आया इंडी अलायंस का राम विरोधी चेहरा. राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने पोस्टर लगवाकर मंदिर को बताया मानसिक गुलामी का प्रतीक.”

आस्था का अपमान करने वालों को जनता सबक सिखाएगी-नीरज कुमार

बीजेपी के हमले तो आरजेडी के लिए कोई नई बात नहीं है लेकिन इस बार जेडीयू ने भी पोस्टर पर कड़ी नाराज़गी जताते हुए कहा कि, वो धर्म के खिलाफ बोलने वालों के साथ नहीं है. जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि फते बहादुर सिंह को अपना नाम बदल कायर बहादुर सिंह रख लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि आस्था का अपमान करने वालों को जनता सबक सिखाएगी.

आरजेडी ने किया अपने विधायक का बचाव

बीजेपी की आलोचना के बाद जेडीयू के कड़े शब्दों ने आरजेडी को चौकन्ना कर दिया. आरजेडी सांसद मनोज झा ने आनन-फानन में बुलाई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि उनकी पार्टी सभी धर्मों का सम्मान करती है. हलांकि मनोज झा ने अपने विधायक का बचाव करते हुए कहा कि, बीजेपी को समाज सुधारकों के विचारों का ज्ञान नहीं है इसलिए वो पोस्टर को लेकर विवाद कर रही है.


आरजेडी सांसद मनोज झा ने कहा बीजेपी का बस चले तो वो आज कबीर दास की ये कहने पर लिचिंग करा दे की पत्थर पूजे हरि मिले मैं पूजू पहाड़.


आरजेडी सांसद मनोज झा ने कहा कि हमारे विधायक ने सिर्फ रोजगार और महंगाई जैसे सवालों को उठाया है. हमारी पार्टी आस्था को व्यक्तिगत मामला मानती है


आरजेडी सांसद मनोज झा ने कहा कि अगर राम आज होते तो वो भी मोदी जी से रोजगार को लेकर सवाल पूछते


असल में आरजेडी की आनन-फानन में दी गई सफाई के पीछे वजह ये बताई जा रही है कि पोस्टर को लेकर उठे विवाद को जेडीयू आरजेडी से अलग होने का बहाने के तौर पर इस्तेमाल कर सकता है. कहा जा रहा है कि 22 जनवरी के आसपास वो इस पोस्टर विवाद का सहारा लेकर आरजेडी से हाथ छुड़ा बीजेपी के पाले में आ सकता है. वैसे मनोज झा ने जेडीयू में हुए ललन सिंह एपिसोड पर भी कहा कि बेवजह तब भी ये उड़ाया गया था कि महागठबंधन टूटने वाला है.

ये भी पढ़ें-RJD Poster: बीजेपी के राम मंदिर के सामने आरजेडी ने खड़ा किया स्कूल, क्या…

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news