जेडीयू के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष बने बिहार के सीएम नीतीश कुमार के पाला बदल बीजेपी के साथ जाने की खबरों के बाद अब बिहार की राजनीति में एक नया विवाद खड़ा हो गया है. विवाद आरजेडी के एक पोस्टर को लेकर हुआ है. पोस्टर में मंदिर को अंधविश्वास से जोड़ा गया तो स्कूल को प्रकाश से. देश की पहली शिक्षिका कही जानी वाली सवित्रि बाई फुले के विचारों के जरिए मंदिर बनाम स्कूल की बहस छेड़ने वाला पोस्टर आरजेडी विधायक फते बहादुर सिंह ने पूर्व मुख्यमंत्री रबड़ी देवी के घर के बाहर लगवाया है.
फिर सामने आया इंडी अलायंस का राम विरोधी चेहरा-बीजेपी
पोस्टर के प्रकाश में आते ही बीजेपी ने आरजेडी पर हमला बोल दिया. बीजेपी ने ट्वीट कर कहा कि, “अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले फिर सामने आया इंडी अलायंस का राम विरोधी चेहरा. राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने पोस्टर लगवाकर मंदिर को बताया मानसिक गुलामी का प्रतीक.”
अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले फिर
सामने आया इंडी अलायंस का राम विरोधी चेहरा।राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने पोस्टर लगवाकर मंदिर को बताया मानसिक गुलामी का प्रतीक। pic.twitter.com/GFVRE5KV4z
— Samrat Choudhary (@samrat4bjp) January 2, 2024
आस्था का अपमान करने वालों को जनता सबक सिखाएगी-नीरज कुमार
बीजेपी के हमले तो आरजेडी के लिए कोई नई बात नहीं है लेकिन इस बार जेडीयू ने भी पोस्टर पर कड़ी नाराज़गी जताते हुए कहा कि, वो धर्म के खिलाफ बोलने वालों के साथ नहीं है. जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि फते बहादुर सिंह को अपना नाम बदल कायर बहादुर सिंह रख लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि आस्था का अपमान करने वालों को जनता सबक सिखाएगी.
आरजेडी के मंदिर को लेकर सवित्रि बाई फुले वाले पोस्टर पर जडीयू ने कहा है कि वो धर्म के खिलाफ बोलने वालों के साथ नहीं है. जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि फते बहादुर सिंह को अपना नाम बदल कायर बहादुर सिंह रख लेना चाहिए. #Bihar #RJDposter #RJD #JDU #RamMandir #biharbjp #Ayodhya pic.twitter.com/uFaNXMZoKf
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) January 2, 2024
आरजेडी ने किया अपने विधायक का बचाव
बीजेपी की आलोचना के बाद जेडीयू के कड़े शब्दों ने आरजेडी को चौकन्ना कर दिया. आरजेडी सांसद मनोज झा ने आनन-फानन में बुलाई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि उनकी पार्टी सभी धर्मों का सम्मान करती है. हलांकि मनोज झा ने अपने विधायक का बचाव करते हुए कहा कि, बीजेपी को समाज सुधारकों के विचारों का ज्ञान नहीं है इसलिए वो पोस्टर को लेकर विवाद कर रही है.
आरजेडी सांसद मनोज झा ने कहा कि बीजेपी को समाज सुधारकों के विचारों का ज्ञान नहीं है इसलिए वो पोस्टर को लेकर विवाद कर रही है.#Ayodhya pic.twitter.com/XyKnU0xagU
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) January 2, 2024
आरजेडी सांसद मनोज झा ने कहा बीजेपी का बस चले तो वो आज कबीर दास की ये कहने पर लिचिंग करा दे की पत्थर पूजे हरि मिले मैं पूजू पहाड़.
आरजेडी सांसद मनोज झा ने कहा बीजेपी का बस चले तो वो आज कबीर दास की ये कहने पर लिचिंग करा दे की पत्थर पूजे हरि मिले मैं पूजू पहाड़.#Bihar #RJDposter #RJD #JDU #RamMandir #biharbjp #AyodhyaRamMandir pic.twitter.com/0TYzcl48Dt
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) January 2, 2024
आरजेडी सांसद मनोज झा ने कहा कि हमारे विधायक ने सिर्फ रोजगार और महंगाई जैसे सवालों को उठाया है. हमारी पार्टी आस्था को व्यक्तिगत मामला मानती है
आरजेडी सांसद मनोज झा ने कहा कि हमारे विधायक ने सिर्फ रोजगार और महंगाई जैसे सवालों को उठाया है. हमारी पार्टी आस्था को व्यक्तिगत मामला मानती है.#Bihar #RJDposter #RJD #JDU #RamMandir #biharbjp #AyodhyaRamMandir pic.twitter.com/EaFNV69ABd
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) January 2, 2024
आरजेडी सांसद मनोज झा ने कहा कि अगर राम आज होते तो वो भी मोदी जी से रोजगार को लेकर सवाल पूछते
.आरजेडी सांसद मनोज झा ने कहा कि अगर राम आज होते तो वो भी मोदी जी से रोजगार को लेकर सवाल पूछते #Bihar #RJDposter #RJD #JDU #RamMandir #biharbjp #AyodhyaRamMandir pic.twitter.com/ygUHSrJhMq
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) January 2, 2024
असल में आरजेडी की आनन-फानन में दी गई सफाई के पीछे वजह ये बताई जा रही है कि पोस्टर को लेकर उठे विवाद को जेडीयू आरजेडी से अलग होने का बहाने के तौर पर इस्तेमाल कर सकता है. कहा जा रहा है कि 22 जनवरी के आसपास वो इस पोस्टर विवाद का सहारा लेकर आरजेडी से हाथ छुड़ा बीजेपी के पाले में आ सकता है. वैसे मनोज झा ने जेडीयू में हुए ललन सिंह एपिसोड पर भी कहा कि बेवजह तब भी ये उड़ाया गया था कि महागठबंधन टूटने वाला है.
ये भी पढ़ें-RJD Poster: बीजेपी के राम मंदिर के सामने आरजेडी ने खड़ा किया स्कूल, क्या…