बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा और अली फज़ल की शादी की रस्में शुरू हो गई हैं. पहले गुरुवार और फिर शुक्रवार को ऋचा ने अपने फैंस के लिए अपनी मेहंदी और फिर दूसरी रस्मों की पिक्चर शेयर की है. अपकों बता दें शादी की रस्मों के शुरु होने से पहले ऋचा चड्ढा और अली फजल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वॉयस मैसेज शेयर किया था. इस मैसेज में दोनों ने अपने फैंस को जानकारी दी थी कि वो 2 साल पहले ही अपना रिश्ता तय कर चुकें थे. वॉयस मेल में दोनों ने कहा, “दो साल पहले हमने अपने संबंध को पक्का किया था, लेकिन इस बाद कोरोना महामारी आ गई. इस दौरान पूरे देश की तरह हम भी व्यक्तिगत नुकसानों का सामना किया. मुश्किल दौर से गुजरे और अब अखिरकार हम दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ जश्न मनाने जा रहे हैं. सभी के प्यार और आशीर्वाद के लिए हम बहुत आभारी हैं.” इस ऑडियो मेल को ऋचा ने ‘RiAli’ कैप्शन के साथ शेयर किया था.