संवाददाता मिथिलेश कुमार, रोहतास (Rohtas): बिहार में तेज रफ्तार वाहन के मामले थम नहीं रहे है. इन तेज रफ्तार वाहन की वजह से कई मासूम लोगों गंभीर तरीके से घायल हो जाते हैं तो कई की जान चली जाती है. ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां तेज रफ्तार अनियंत्रित एक स्कार्पियो ने एक व्यक्ति की जान ले ली. मृतक राम विनय कुमार अरवल जिले के रहने वाले थे. जो सासाराम में रहकर गार्ड का काम किया करते थे.
तेज रफ़्तार अनियंत्रित स्कार्पियो ने मारी टक्कर
घटना सासाराम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जीटी रोड बनरसियां की बताई जा रही है. मृतक के चाचा ने बताया कि घटना उस वक्त घटी जब वह सब्जी लेकर सड़क पार कर रहे थे. तभी तेज रफ्तार अनियंत्रित स्कार्पियो ने टक्कर मारी दी. जहां उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए सदर अस्पताल सासाराम में पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंपते हुए अगली कार्रवाई में जुटे हैं. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.
ये भी पढ़ें: Jamui: असामाजिक तत्त्वों ने डायल 112 की पुलिस टीम पर किया हमला, चार…
Rohtas: चालक स्कॉर्पियो मौके से हुआ फरार
स्थानीय लोगों ने बताया कि जीटी रोड पर बनरसियां के पास अनियंत्रित स्कॉर्पियो की टक्कर से सड़क पार कर रहे सेवानिवृत्त सेना के जवान की मौत हो गई. स्कार्पियो ने आधा किलोमीटर तक वाहन में फंसे शव को घसीटते हुए भागते रहा. जहां महिला बटालियन के पास स्थित ब्रेकर के पास वाहन में फंसे शव निकला. दुर्घटना के बाद चालक स्कॉर्पियो फरार हो गया.