बजट के बाद आम लोगों को महंगाई के झटके पर झटके लग रहे है. पहले अमूल ने अपना दूध तीन रुपये महंगा कर दिया अब आरबीआई ने आपकी ईएमआई बढ़ाने का सामान कर दिया है. बुधवार को वित्त वर्ष 2022-23 आखरी क्रेडिट पॉलिसी (RBI Monetary Policy) का एलान करते हुए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने रेपो रेट को 0.25 फीसदी बढ़ाने का एलान कर दिया. आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने एमपीसी की बैठक में नतीजों की जानकारी दी है. जिसके बाद रेपो रेट यानी बैंकों को दिए जाने वाले कर्ज की दरों में 0.25 फीसदी की बढ़ोतरी करने का फैसला सुनाया गया.
ये भी पढ़ें- बॉलीवुड हॉट कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी की पहली तस्वीर सामने आई
भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास के इस एलान के बाद 6.25 से बढ़कर रेपो रेट 6.50 फीसदी हो गई है. रेपो रेट में बढ़ोतरी के लिए एमपीसी के 6 सदस्यों में से 4 सदस्यों ने वोट किया. रेपो रेट में इस बढ़ोतरी के साथ 2022-23 में ये लगातार छठी बार क्रेडिट पॉलिसी में इजाफा हुआ है. आरबीआई ने इस साल रेपो रेट में कुल 2.50 फीसदी का इजाफा किया है.
आरबीआई ने 2022-23 के जीडीपी अनुमान को बढ़ाकर किया 7 फीसदी
आरबीआई ने चालू वित्त वर्ष यानी 2022-23 के लिए जीडीपी में वृद्धि के अनुमान को .2 फीसदी की बढ़ा कर 6.8 फीसदी से 7 फीसदी कर दिया है. वहीं अगले वित्त वर्ष यानी 2023-24 में जीडीपी की वृद्धि दर आरबीआई ने 6.4 फीसदी रहने का अनुमान रखा गया है. बात महंगाई की करें तो आरबीआई ने चालू वित्त वर्ष में खुदरा महंगाई दर के 6.5 फीसदी और अगले वित्त वर्ष यानी वित्त वर्ष 2023-24 में खुदरा महंगाई दर के 5.3 फीसदी पर रहने का अनुमान रखा है.