Thursday, February 6, 2025

‘War 2’ की रिलीज डेट का खुलासा ,इस डेट को रिलीज होगी फिल्म

Mumbai: Hrithik Roshan अपनी आने वाली फिल्म ‘War 2’ को लेकर काफी चर्चा में चल रहे हैं. फैंस इस फिल्म की हर अपडेट का बहुत बेसब्री के साथ इंतज़ार कर है. ऐसे में उनके लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. इस फिल्म की रिलीज़ डेट सामने आ गई है. ऋतिक रोशन की ‘वॉर 2’ इसलिए चर्चा में है क्योंकि साउथ के मशहूर एक्टर जूनियर एनटीआर इस फिल्म के साथ बॉलीवुड में डेव्यू करेंगे. WAR-2 में  ऋतिक रोशन और एनटीआर पहली बार बड़े पर्दे पर एक साथ नज़र आएंगे.

War 2
                              War 2

 

Hrithik Roshan लंबे वक्त से इस फिल्म को लेकर चर्चा में हैं. अभी तक मेकर्स ने वॉर 2 का आधिकारिक एलान नहीं किया है, लेकिन ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर इस फिल्म को लेकर बड़ा इशारा दे चुके हैं. दोनों सितारों ने बीते दिनों ही ट्विटर पर वॉर 2 में साथ काम करने का इशारा दिया था. जिसके बाद इंडस्ट्री में तहलका मच गया था. जूनियर एनटीआर के जन्मदिन पर उन्हें विश करते हुए ऋतिक रोशन ने कहा कि ‘युद्धभूमि तुम्हारे इंतजार में हैं. जिस पर जूनियर एनटीआर ने रिएक्ट करते हुए सेट को जल्दी ज्वॉइन करने की बात कही. यह सुनने के बाद दोनों के फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं.

‘War 2’ में कियारा अडवानी भी आ सकती है नज़र

चर्चा तो यह भी है कि फिल्म में ऋतिक और एनटीआर के बीच जबरदस्त लड़ाई देखने को मिलने वाली है. फिल्म की रिलीज डेट की बात करें तो रिपोर्ट्स के अनुसार वॉर 2, 24 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है. बता दें कि इस फिल्म की शूटिंग इसी साल नवंबर में शुरू होगी. वहीं वॉर 2 में एनटीआर को पहले कभी नहीं देखे गए अवतार में देखा जाएगा. फिल्म की कास्ट को लेकर धीरे धीरे खबरे सामने आ रही है. ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के अलावा कियारा अडवानी भी इस फिल्म में नज़र आ सकती हैं.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news