नोयडा के श्रीकांत त्यागी का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ है कि बीजेपी के एक और नये नेता की गुंडागर्दी का मामला सामने आ गया है. मध्यप्रदेश के रीवा से एक वीडियो वायरल है जिसमें एक व्यक्ति एक सलून नें घुस कर जबरदस्त मारपीट करता नजर आ रहा है. बताया जा रहा है कि ये व्यक्ति मध्यप्रदेश के रीवा जिले का नगर अध्यक्ष ऋतुराज चतुर्वेदी है जो अपने साथियों के साथ सलून में घुसकर मारपीट कर रहा है.
मामला रविवार (7 जुलाई ) की शाम का है जब ऋतुराज सिंह अपने साथी अनुराग मिश्रा और अमन चतुर्वेदी के अचानक सलून में घुस आया और सलून में तोड़फोड़ की. दुकान मालिक की शिकायत पर मामला दर्ज तो किया गया है लेकिन घटना के तीन दिन बाद तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. बताया जा रहा है कि ऋतुराज सिंह के बीजेपी के कई वरिष्ठ नेताओं से करीबी संबंध है जिसके दम पर वो इस तरह की गुंडागर्दी करता रहता है. इस मारपीट की घटना के पीछे पुरानी रंजिश का मामला बताया जा रहा है.दुकान मालिक के मुताबिक बीजेपी नेता की इस गुंडगर्दी के कारण उनको लगभग 50-60 हजार का नुकसान हुआ है.
CCTV FOOTAGE