Reel on Road: सोशल मीडिया पर इस डांस की तस्वीरें जबरदस्त वायरल हो रही है. बारिश में भीगी महिला का सड़क पर डांस लोगों को आकर्षित तो कर रहा है लेकिन वो इसकी तारीफ नहीं कर रहे है. जिस यूजर ने इस क्लीप को एक्स पर शेयर किया है उसने भी अपने कैप्शन में लिखा है.” रील बनाने का भूत अब भाभियों और आंटियों को ज्यादा चढ़ रहा है, देखिए VIDEO बीच सड़क पर किस तरीके से ठुमके लगाए जा रहे हैं ,और पीछे से वाहन तेज गति में आ रहे हैं ,गाड़ी की छत से कूद कर सड़क की व्हाइट लाइन भी आउट कर दी! मतलब सीधा रील बनानी है चाहे जान चली जाए?”
19 अगस्त को निशान्त शर्मा नाम के इस यूजर ने ये पोस्ट शेयर की है जिसके बाद से ढाई सौ से ज्यादा बार रीपोस्ट किया गया है.
रील बनाने का भूत अब भाभियों और आंटियों को ज्यादा चढ़ रहा है ,😜
देखिए VIDEO बीच सड़क पर किस तरीके से ठुमके लगाए जा रहे हैं ,और पीछे से वाहन तेज गति में आ रहे हैं ,गाड़ी की छत से कूद कर सड़क की व्हाइट लाइन भी आउट कर दी! मतलब सीधा रील बनानी है चाहे जान चली जाए? #viralreelsシ… pic.twitter.com/wRlonhxO6I
— निशान्त शर्मा (भारद्वाज) (@Nishantjournali) August 19, 2024
रील के चक्कर में रोड़ को बना डाला सर्कस
ये सिर्फ एक वीडियो नहीं है इंटरनेट पर आए दिन ऐसे कई वीडियो वायरल होते रहते है जिसमें अपनी और सड़क पर चलने वाले दूसरे लोगों की जान जोखिम में डाल कर लोग चंद लाइक और कमेंट पाने की कोशिश में लगे नज़र आते है….
लखनऊ का ये वीडियो देखिए…अपने बाबू शोना के साथ ट्रैफिक में स्कूटी चलाते हुए रोमांस करते इस जोड़े की बाद में यूपी पुलिस ने अच्छी खबर ली थी.
UP man arrested after video of couple romancing & making out while driving scooty in traffic goes viral
They were doing PDA ‘for the thrill’,
FIR filed under IPC 294, 279. pic.twitter.com/UxvDY9shSp— ADV Pramod Kumar (@thelawyr) January 19, 2023
Reel on Road: जानलेवा स्टंट की कीमत सिर्फ चंद लाइक
इसी तरह उत्तर प्रदेश के सीतापुर का ये वीडियो, जिसमें एक व्यक्ति एक बच्चे के साथ बाइक चलाते हुए खतरनाक स्टंट करता नज़र आ रही है. इन जनाब को अपनी छोड़िए बच्चे की जान की भी फिक्र नहीं है.
A video has gone viral, in which a man can be seen performing dangerous stunts on bike while riding with a baby in allegedly from Uttar Pradesh’s Sitapur.
What are your thoughts on this? #UttarPradesh #Sitapur #viral #viralvideo #RoadSafety pic.twitter.com/u5iQNytXIB
— Mirror Now (@MirrorNow) July 17, 2024
उत्तर प्रदेश का ही ये वीडियो भी देखें, कानपुर में एक व्यक्ति चलती बाइक पर स्टंट करता हुआ देखा जा सकता है.
In a shocking incident that took place in #UttarPradesh, a man can be seen performing stunts on a moving bike in #Kanpur. A video of the incident has gone viral on social media.#ViralVideo pic.twitter.com/lVHSfe4HYF
— Hate Detector 🔍 (@HateDetectors) January 4, 2023
पुलिस के लिए भी सरदर्द बने ये इंस्टाग्राम “इन्फ्लुएंसर”
अब दिल्ली का यह वीडियो देखे, खुद को इंस्टाग्राम “इन्फ्लुएंसर” कहने वाला ये शक्स चलती सड़क पर न केवल रील के लिए लेटकर अपनी जान जोखिम में डाल रहा है, बल्कि दूसरों को भी दुर्घटना का जोखिम में डाल रहा है.
Hello @DelhiPolice @dtptraffic
This Instagram “influencer” is not only putting his own life at risk by laying down on a road with moving traffic for reels, but is also putting others at risk of causing accidents. Can we expect an action to avoid any mishaps? pic.twitter.com/8XlFigehn1— Madhur (@ThePlacardGuy) August 1, 2024
हैदराबाद के इस वीडियो को देखकर तो आपकी चीख निकल जाएगी. चंद लाइक औक कमेंट के लिए चलती बस के सामने अचानक सड़क पर लेटकर खतरनाक स्टंट करता ये युवक मौत से खेल रहा है.
In a bid to make #reel, a youngster risked his life by doing dangerous stunt by suddenly laying on road in front of a running bus in #Hyderabad. The stunt video is now going viral on #SocialMedia, triggering outrage among netizens pic.twitter.com/5bD2XQuEAT
— Aneri Shah Yakkati (@tweet_aneri) June 21, 2024
सड़क पर तमाशा लगाने की क्या होनी चाहिए सजा
अब ये देखिए रोमांस के साथ स्टंट वो भी बाइक पर, वीडियो दिल्ली का है. बाबू शोना यहां अपनी जान के साथ साथ सड़क पर मौजूद दूसरों की जान से भी खेल रहे हैं.
Dear @dtptraffic your last action is not sufficient for him, plz cancel his driving licence permanently. DL35CH8649 record not found, other bike UP16BY2719. @Uppolice @DelhiPolice @CPDelhi plz check reels, still uploading stunt video.#nofearoflaw https://t.co/Rm6NjixBSo #retweet https://t.co/XP4jIFsy8b pic.twitter.com/AX4HT01I2Z
— Thunder On Road (@thunderonroad) April 21, 2021
रील के चक्कर में दूसरों की जान के साथ भी खिलवाड़
ये तो सिर्फ चंद वीडियो है सोशल मीडिया इस तरह के लाखों वीडियोज से भरा पड़ा है. कई में तो रील के चक्कर में जान भी चली गई. लाइव मौत के ये वीडियो दिल दहलाने वाले है. इसलिए हमने उन्हें नहीं चुना, जिन वीडियो को हम आपको दिखाने से भी बच रहे है उन वीडियो को बनाने वालों के लिए शायद रील बना के फेमस हो जाने का जुनून इतना ज्यादा है कि जिंदगी की कीमत उसके सामने कम पड़ रही है. आपको क्या लगता है…..चंद लाइक के भूखे इन लोगों के साथ क्या बर्ताव करना चाहिए. क्योंकि ये रील के चक्कर में सिर्फ अपनी नहीं दूसरों की जान भी खतरे में डाल रहे है.