Friday, November 22, 2024

RCP-BJP:खुद बीजेपी में शामिल होने के बाद RCP Singhने करीबियों को पार्टी में शामिल करवाया

पटना : बीजेपी में शामिल होने के बाद दिल्ली से वापस लौटे आरसीपी सिंह (RCP SINGH BJP) ने पटना में कुछ नज़दीकी नेताओं को बीजेपी (BIHAR BJP JDU) में ज्वाइन करवाया. इस मौक़े पर बीजेपी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी,विजय सिन्हा और सुशील मोदी मौजूद रहे.जिन लोगों ने आज बीजेपी ज्वाइन (BIHAR BJP) किया है उनमें ज्यादातर ऐसे नेता हैं जिन्होंने हाल ही में जेडीयू (JDU) छोड़ी है.

इस मौके पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि नीतीश कुमार का इलाज करने के लिए अब बिहार में आरसीपी सिंह आ गये हैं.

सुशासन अब कुशासन बना- विजय सिन् , नेता प्रतिपक्ष

बीजेपी (BJP) में नेताओं के शामिल कराने को उपलब्धि मानते हुए नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने कहा कि -आरसीपी सिंह जो जदयू(JDU) छोड़कर भाजपा में आए हैं हम स्वागत करते हैं.बिहार में लालू यादव को हटाकर चंद्रगुप्त नीतीश कुमार को बनाया था लेकिन बिहार के लोगों ने जो सुशासन के लिए दिया था जो अब कुशासन बन गया है. बिहार के लोग अब बदलाव चाहते हैं और इसमें आरसीपी सिंह (RCP SINGH) जी की बड़ी भूमिका होगी. विजय सिन्हा ने दावा किया कि पूरे देश में बदलाव के साथ मोदी सरकार बनेगी.

जदयू को अब भगवान भी नहीं बचा सकता- सुशील मोदी, बीजेपी राज्यसभा सांसद

वहीं नीतीश कुमार के पुराने सहयोगी  और अब कट्टर विरोधी बने राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने कहा कि जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह जी के साथ हजारों कार्यकर्ता बीजेपी में आए हैं. जदयू को अब भगवान भी नहीं बचा सकता है. आरसीपी जी JDU को सींच कर,खून पसीना बहाकर यहां तक लाने का काम किये , नीतीश कुमार ने जो काम किया है उसका 2 तिहाई श्रेय आरसीपी सिंह को जाता है. नीतीश कुमार ने आरसीपी जैसे आदमी को धोखा दिया है. नीतीश कुमार की फितरत ही अपने लोगों को धोखा देने की है. जॉर्ज फर्नाडीज,शरद यादव समेत कई लोग हैं. यही ललन सिंह जो आए ताय (आलतू –फालतू) बोलते हैं और नीतीश कुमार के खिलाफ क्या नहीं बोले, सबको धोखा दिया. नीतीश कुमार के बारे में एक कहावत है कोई ऐसा सगा नही जिसको नीतीश कुमार ने ठगा नही.जिसको हटाते है उसको दंगाई भाजपा के एजेंट बोलते हैं . विपक्षी एकजुटता के लिए लगे हुए हैं लेकिन आगामी चुनाव में 2024 में केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार और 2025 में बिहार में भाजपा की सरकार बनेगी .लव कुश की बात करते हैं दोनों लव कुश यही है.मंडल कमंडल है.

मोदीजी की उपलब्धि-लोकतंत्र में नंबर1,आबादी में नंबर 1,अर्थव्यव्सथा में नंबर 5- आरसीपी सिंह

वहीं आरसीपी सिंह(RCP SINGH) ने उन लोगों को धन्यवाद दिया जिन्होंने आज भाजपा की सदस्यता ली.आरसीपी सिंह ने अटल बिहारी वाजपेयी जी को याद करते हुए कहा कि वो एक  व्यक्ति थे जिनको 1998 में अपने देश की ताकत परमाणु की क्षेत्र में आज भी लोग याद करते हैं. वहीं मोदी जी अपनी पहचान पूरे दुनिया में बना रहे हैं. लोकतंत्र भारत का नम्बर 1 ,आबादी 1 और अर्थव्यवस्था 5 स्थान पर है . नीतीश जी बोलते हैं कुछ काम ही नहीं हुआ है. कोरोना में कोहराम मचा लेकिन मोदी जी के नेतृत्व में 220 करोड़ डोज लगा , बिहार में 82 लाख किसान को हर महीने 2-2 हजार रुपए और मुफ्त में राशन मिलता है . कोरोना पूरी दुनिया में आया लेकिन एक भी व्यक्ति भूखा नहीं मरा. प्रधानमंत्री जी आत्मनिर्भरता की बात करते हैं तो नीतीश जी बोलते हैं काम ही नही हुआ है . नीतीश जी रेल मंत्री थे लेकिन तेजस ट्रेन और वंदे भारत एक्सप्रेस कैसे आया?

आरसीपी सिंह ने नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि – 2020 चुनाव में जनता ने भाजपा को मैंडेड दिया और 43 सीट वाले को मुख्यमंत्री बनाया. आज प्रधानमंत्री बनने के लिए पूरे देश में घूम रहे हैं . नीतीश जी तो पीएम थे और रहेंगे पलटी मार मुख्यमंत्री . नीतीश जी आजकल पर्यटक मुख्यमंत्री हो गए हैं.

आरसीपी  सिंह ने बताया कि – हम 6 अगस्त को जदयू छोड़े, जदयू डूबता हुआ जहाज हैं , वहाँ वही लोग हैं जिनको डूबना है या जिनको कबाड़ी के भाव में बिकना है.

आरसीपी सिंह ने नीतीश कुमार से सवाल किया कि -बिहार में साढ़े 3 करोड़ परिवार है, आपके पास क्या संसाधन है बताईये ?  प्रधानमंत्री तो 6 हजार रुपये देते हैं , मुख्यमंत्री जी आपकी फसल बर्बाद होती है तो आप सर्वे करवाते हैं और तब आपका धंधा भी हो जाएगा.

कुल मिलाकर बीजेपी ने जदयू छोड़कर आये नेताओं के जरिये बिहार सीएम नीतीश कुमार पर जम कर धावा बोलने की तैयारी कर ली है. एक के बाद एक जेदयू नेता बीजेपी में शामिल हो रहे हैं, जो आने वाले दिनों में जदयू और नीतीश कुमार के लिए मुश्किलें बढ़ा सकते हैं .

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news