Saturday, February 22, 2025

बिहार-पूर्वांचल के लोगों पर दिये बयान के बाद भाजपा केजरीवाल पर हमलावर,रविशंकर प्रसाद ने कहा घटिया राजनीतिज्ञ

RaviShankar prasad : पटना ( रिपोर्टर- संजय कुमार) : दिल्ली में चुनाव के ऐलान के बाद अरविंद केजरीवाल के फर्जी वोटर वाले बयान पर भाजपा के नेता लगातार हमलावर है. भाजपा के वरिष्ठ नेता और सांसद रविशकंर प्रसाद ने अरविंद केजरीवाल के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि केजरीवाल बहुत ही घटिया राजनीतिज्ञ है . रविशंकर प्रसाद नें कोरोना काल की याद दिलाते हुए कहा कि  इससे पहले भी केजरीवाल ने ऐसा ही किया था. कोरोना काल में एक मुख्यमंत्री के तौर पर जब उनका काम राज्य के हर नागरिक की चिंता करना था जब उन्होंने बिहार और यूपी के लोगों को आनंद विहार  भेज दिया था .

RaviShankar prasad ने कहा -बिहार यूपी के लोगों ने संवारी है दिल्ली  

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने बिहार यूपी के लोगों पर कमेंट किया कि 5 सौ रुपया लेकर ये लोग आ जाते हैं और 5 लाख का इलाज करा कर चले जाते हैं. उन्होने कहा कि  दिल्ली को संजाने संवारने में बिहार और पूर्वांचल के लोगों ने बड़ा काम किया है.  पूर्वांचली मजदूर भी है , पूर्वांचली डॉक्टर भी है, पूर्वांचली वकील भी है  और  पूर्वांचली ब्यूरोक्रेट्स भी हैं . पूर्वांचली दिल्ली यूनिवर्सिटी और बाकी यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर भी है . उन्होंने दिल्ली को आगे बढ़ाया है . रविशंकर प्रसाद ने कहा कि ये ऐसे मुख्यमंत्री है जो रोहिंग्याज को लेकर चुप रहते हैं. ऐसे में मुख्यमंत्री से क्या उम्मीद की जाए . मैं अपील करूंगा दिल्ली की जनता से भी और सारे पूर्वांचलों से कि इनका जमानत जब्त कराये  और दिल्ली से आम आदमी पार्टी को हराये .

भाजपा के लिए दिल्ली चुनाव है नाक का सवाल 

दरअसल दिल्ली में चुनावों को लेकर सियासी पारा गरम है और सत्ताधारी आम आदमी पार्टी को सत्ता से बेदखल करने के लिए बीजेपी एड़ी-चोटी का जोर लगा रही है. ऐसे में राजनेता ऐसा कोई मौका हाथ से जाने नहीं दे रहे हैं,जो उन्हे राजनीतिक माइलेज दिला सकते हैं. इस समय दिल्ली की कुल आबादी में बिहार- यूपी के मतदाताओं की संख्या तकरीबन 25 प्रतिशत से ज्यादा है. दिल्ली की करीब 20-22 विधानसभा सीटें ऐसी हैं, जिनपर बिहार और पूर्वांचल के लोग निर्णायक स्थिति में हैं. ऐसे में  इस बार बीजेपी किसी सूरत में ऐसा कोई मुद्दा हाथ से निकलने नहीं देना चाहती है, जो वोट बांक को उनकी तरफ कर सकें. ऐसे में अरविंद केजरीवाल का भाजपा के घेरने के लिए बिहार यूपी के लोगों को फर्जी वोटर बनाने वाला बयान उनके खिलाफ ही एक बडा मुद्दा बन गया है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news