Thursday, November 21, 2024

Bhagalpur में रंगदारी नहीं देने पर राशन डीलर को मारी गोली

सवांददाता अजय कुमार, भागलपुर: बिहार में हर दिन लूटपाट, मारपीट, डकैत वाले मामले बढ़ते ही जा रहे है. बिहार में अपराधी बेखौफ घूम रहे है न पुलिस का डर है और ना ही सरकार का. वही एक और मामला सामने आया है, जो Bhagalpur के नाथनगर थाना क्षेत्र की है. गुदरी बाजार के पास मॉर्निंग वॉक पर जा रहे राशन डीलर को अपराधियों ने दिनदहाड़े घर से महज 20 मीटर के दूरी पर गोली मार दी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल है. घटना की जानकारी मिलने के बाद आसपास के लोगों ने घायल को इलाज के लिए मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया. जहां पर इलाज चल रहा है प्राप्त जानकारी के अनुसार घायल मो. शोराव से अपराधियों ने रंगदारी मांगी थी, नहीं देने पर जान से मार देने की धमकी दी गयी थी.

Bhagalpur का क्या है पूरा मामला

घायल राशन डीलर के बेटे ने बताया कि अपराधियों ने तीन राउंड गोली चलाई है. उन्होंने गोलीबारी का आरोप मोहम्मद चांद नाम के शख्स पर लगाया है. उन्होंने बताया कि तीन दिन पहले पांच लाख रुपए रंगदारी मांगी थी, नहीं देने पर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया, जब वह मॉर्निंग वॉक पर जा रहे थे तभी अपराधियों ने दिनदहाड़े घर से महज 20 मीटर के दूरी पर गोली मारकर घायल कर दिया और घटना को अंजाम देकर अपराधी बाइक पर सवार होकर मौके से फरार हो गए. घायल की पत्नी ने बताया कि घरेलू विवाद को लेकर मेरे पति के ऊपर गोलीबारी करवा रहे हैं. गोलीबारी में मेरे घर के लोग शामिल हैं. उन्होंने किसी का नाम जिक्र नहीं किया है. इधर प्राप्त जानकारी के अनुसार पहले भी राशन डीलर पर हमला हो चुका है. पुलिस ने जानकारी के बाद घटना की जांच शुरू कर दी है.

ये भी देखे :Jehanabad में रिश्ते हुए शर्मसार, नाबालिग लड़की का दो बार हुआ सौदा, बहन बोल कर बाजार में बेचा

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news