Tuesday, April 1, 2025

इस कंपनी को Ratan Tata कर सकते हैं गुड बाय, जन्मदिन पर लिया बड़ा फैसला

Business: भारतीय उद्योगपति रतन टाटा Ratan Tata 28 दिसंबर को जन्मदिन मना रहे हैं. उन्होंने अपने 86वें जन्मदिन पर बड़ा फैसला लिया है. रतन टाटा आईपीओ के थ्रू बच्चों का सामान बेचने वाली ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पेरेंट कंपनी ब्रेनबीज के शेयर बेचने जा रही है.

Ratan Tata के पास 70 हजार से ज्यादा शेयर

जानकारी के मुताबिक, मौजूदा समय में रटन टाटा के पास कंपनी के 78000 शेयर हैं. ब्रेनबीज ने सेबी में आईपीओ से संबंधित डॉक्यूमेंट फाइल कर दिए हैं. उन्होंने ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फर्स्टक्राई के शेयरों को बेचने की योजना लगभग बना ली हैं. अब इस प्लेटफार्म की पेरेंट कंपनी ब्रेनबीज अपना आईपीओ लेकर आ रही है. जिसमें रतन टाटा अपने शेयरों को निकालकर प्रॉफिट कमा सकते हैं.

0.02 फीसदी हिस्सेदारी के लिए 66 लाख रुपए निवेश किया

रतन टाटा ने शुरुआत में ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फर्स्टक्राई में 0.02 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी थी. जिसके लिए रतन टाटा ने 66 लाख रुपए का निवेश किया था. उस समय रतन टाटा को मिलने वाले 77,900 शेयरों की एवरेज कॉस्ट 84.72 रुपए थी.

डीआरएचपी के अनुसार, ऑनलाइन रिटेलर की पेरेंट कंपनी ब्रेनबीज 1,816 करोड़ रुपए के फ्रेश शेयर जारी करेगी, जबकि मौजूदा निवेशक ऑफर फॉर सेल के माध्यम से 54.39 मिलियन शेयर बेचेंगे। बीते कुछ वित्त वर्षों में कंपनी के लॉस में इजाफा देखने को मिला है. 31 दिसंबर 2022 को खत्म हुए वित्त वर्ष में कंपनी का नेट लॉस 78.68 करोड़ रुपए था, वित्त वर्ष 2022—2023 में बढ़कर 486.05 करोड़ रुपए हो गया.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news