Sunday, December 22, 2024

J&K Terror Funding : जम्मू कश्मीर में टेरर फंडिग मामले एक्शन में NIA, श्रीनगर में 9 ठिकानों पर रेड

श्रीनगर : J&K Terror Funding लोकसभा चुनाव 2024 की शुरुआत हो गई है. जम्मू-कश्मीर के 5 लोकसभा सीटों पर पांच चरणों में वोटिंग हो रही है. जम्मू कश्मीर के पांच लोकसभा सीट उधमपुर, जम्मू, अनंतनाग-राजौरी ,श्रीनगर और बारामूला में पांच चरणों में मतदान होगा. इस बीच नेशनल इनवेस्टिगेटिंग एजेंसी (NIA ) ने टेरर फंडिंग के मामले में श्रीनगर में बड़ा एक्शन लिया है. NIA और J&K पुलिस ने टेरर फंडिंग के मामले में श्रीनगर में 9 जगहों पर छापेमारी की है.

J&K Terror Funding कदमदानपोरा और नवाबाजार में छापेमारी 

श्रीनगर के कदमदानपोरा में NIA ने रेवलॉन कंपनी में काम करने वाले मजम्मिल शफी खान के घर पर छापेमारी की. नवाबाजार में छापा मारा. इसके बाद गोकदल में मुस्ताक अहमद के घर पर छापामारी की गई . मुस्ताक अहमद जम्मू कश्मीर के रोड एंड ट्रांसपोर्ट विभाग में काम करते थे, अब रिटायर्ड हैं.

NIA ने पिछले साल शोपियां और पुलवामा में की थी रेड

जम्मू कश्मीर में टेटर फंडिंग के मामले में NIA ने 2023 में भी दो जिलों शोपियां और पुलवामा में छापेमारी की थी. NIA ने पुलवामा के दो गांव सेदर गुड और रत्नीपोरा में रेड हुई थी.

G-20  बैठक से पहले 70 ठिकानों पर हुई थी रेड  

इससे पहले G20 की बैठक से पहले भी NIA ने टेरर फंडिंग के मामले में जम्मू और  कश्मीर के 7 जिलों पुलवामा, श्रीनगर, अनंतनाग , अवंतीपोरा , शोपियां , कुपवाड़ा और पूंछ में 15 जगहों पर छापेमारी की थी. इस दौरान जांच एजेंसी ने आतंकवाद विरोधी गतिविधियों को लेकर जम्मू कश्मीर के 70 से ज्यादा जगहों पर छापेमारी की थी.

ये भी पढ़े :- Lok Sabha Election 2024: 17 शिकायतों के साथ चुनाव आयोग पहुंची कांग्रेस, पीएम मोदी…

 

SIA को यहां से मिल चुका है टेरर फंडिंग का लिंक

इसी साल जनवरी में स्पेशल इन्वेसिंगेटिंग एजेंसी (SIA) ने एक पुलिसकर्मी के साथ एक सरकारी मुलाजिम को गिऱफ्तार किया था. SIA ने जिन दो लोगों को गिरफ्तार किया था, उनपर क्रॉस बॉर्डर नारकोटिक्स सिंडिकेट में शामिल होने का आरोप था. इस मामले में पुलिस जम्मू कश्मीर के कांस्टेबल सैफुद्दीन और नार्थ कश्मीर के बारामूला में उऱी से पूर्व सपपंच फारिख अहमद की गिरफ्तारी की गई थी.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news