Vaishali Crime: दिवाली से ठीक पहले एक छात्र के साथ दुष्कर्म हुआ. खबर Vaishali वैशाली से है, जहां एक पॉलिटेक्निक की छात्रा के साथ दुष्कर्म की घटना हुई है. दुष्कर्म का आरोप लॉज के एक गार्ड पर लगा है. घटना शुक्रवार देर रात की है. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. घटना बेलसर ओपी क्षेत्र स्थित लॉज की है. आरोपी सुरक्षा गार्ड 55 वर्षीय मोहम्मद हकीम को गिरफ्तार किया है. आरोपी गार्ड बेलसर ओपी के चिंतामनिपुर का है.
सुरक्षा के लिए तैनात गार्ड ने दिया वारदात को अंजाम
बेलसर पॉलिटेक्निक कॉलेज में पढ़ने वाली छात्राएं कॉलेज के पास ही स्थित एक लॉज में रहती है. भागलपुर की रहने वाली पीडित छात्रा भी उसी लॉज में रह रही थी. इसी बीच दीपावली की छुट्टी में सभी छात्राएं घर चली गई लेकिन पीड़ित छात्रा की ट्रेन छूट गई और वह अपने घर नहीं जा सकी. बताया जा रहा है कि चॉक्लेट देने के बहाने सुरक्षा गार्ड मोहम्मद हकीम लड़की के कमरे में घुस आया. छात्रा लॉज में अकेली थी, जिसका फायदा उठाते हुए लॉज गार्ड मोहम्मद हकीम ने देर रात छात्रा के कमरे में घुसकर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. फिलहाल पुलिस ने लड़की को मेडिकल जांच के लिए भेज दिया है.
पीड़ित छात्रा ने बताया कि आरोपी गार्ड लॉज में रहने वाली सभी लड़कियों पर गंदी नजर रखता था और उनके साथ छेड़खानी भी किया करता था. लॉज में अकेली पाकर उसने जबरन दुष्कर्म की घटना को अंजाम दे दिया. पीड़िता द्वारा घटना की जानकारी दिए जाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी गार्ड को गिरफ्तार कर लिया है और उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.