RAU’S IAS Coaching Centre: दिल्ली के ओल्ड राजेंद्रनगर इलाके में मौजूद RAU’S IAS Coaching Centre में तीन छात्रों की दर्दनाक मौत के मामले में लगातार हो रहे हो हंगामें के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कमेटी बनाकर जांच करने करने की बात कही है. केंद्र सरकार ने इस घटना की जांच के लिए कमेटी का गठन कर दिया है . ये कमेटी इस हादसे के कारणों की जांच करेगी. कमेटी ये पता लगाने की कोशिश करेगी कि घटना के लिए असल में जिम्मेदार कौन है ? साथ ही गृह मंत्रालय अपनी तरफ से उन उपायों पर भी सुझाव देगी, जिनके आधार पर ऐसी जगहों को सुरक्षित रखा जा सके या यहां किस तरह के बदलाव की जरुरत है.
Delhi coaching centre deaths: MHA constitutes committee to submit report in 30 days
Read @ANI Story | https://t.co/3NrAiolEeY#RajinderNagar #Delhi #Waterlogging #Coachinginstitute #HomeMinistry #UPSCaspirants pic.twitter.com/mQ2gIpEoOA
— ANI Digital (@ani_digital) July 29, 2024
RAU’S IAS Coaching Centre हादसे की जांच के लिए बनी कमेटी
केंद्रीय गृहमंत्रालय ने RAU’S IAS Coaching Centre मामले की जांच के लिए जो कमेटी बनाई है उसमें एडिशनल सेक्रेट्री ( MoUHA), प्रधानसचिव गृह, दिल्ली सरकार, दिल्ली पुलिस के स्पेशल पुलिस कमिश्नर, अग्निशमन विभाग के सलाहकार और संयुक्त सचिव और गृहमंत्रालय इस कमेटी में संयोजक के रुप में शामिल रहैंगे. ये कमेटी अगले 30 दिनों में अपनी रिपोर्ट गृहमंत्रालय को सौंपेगी. इस कमेटी के संबंध में गृहमंत्राल के प्रवक्ता ने बताया कि ये कमिटी घटना के कारणों की जांच करेगी, जिम्मेदारी तय करेगी, और नीतिगत बदलावों के सुझाव भी देगी.
राव कोचिंग सेंटर हादसा मामले में अभीतक 7 लोग गिरफ्तार
दिल्ली के राजेंद्र नगर में राव कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भर जाने और उसमें फंसने से तीन छात्रों की मौत हो जाने के मालमे में दिल्ली पुलिस ने अब तक 7 लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगो में कोचिंग सेंटर के संचालक शामिल हैं. बेसमेंट में डूबकर मरने वाले तीन छात्रों में गाजियाबाद की रहने वाली 25 साल की श्रेया यादव, केरल के एर्नाकुलम के रहने वाले नवीन दलविन और तेलंगाना से 25 साल की ही तान्या सोनी नाम की छात्रा थी, जो उस समय कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में बैठकर पढ़ रहे थे, तभी अचानक बेसमेंट मे बारिश का पानी घुस आया और तीनों छात्रों की वहीं घुंटकर मौत हो गई.