Ranveer Allahabadia : यूट्यूब पर अश्लील कमेंट परोसने वाला यूट्यूबर रणबीर इलाहाबादिया अपने अरेस्ट वारंट के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचा है. रणबीर इलहाबादिया ने कोर्ट में अपनी अग्रिम जमानत की याचिका लगाई है.
Ranveer Allahabadia गिरफ्तारी से बचने के लिए पहुंचा सुप्रीम कोर्ट
‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ नाम का शो को चलाने वाले यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादी ने सुप्रीम कोर्ट से दर्खास्त की है कि उनके खिलाफ अलग- अलग प्रदशों में दाखिल FIR को एक साथ जोड़ दिया जाये.रणवीर इलाहाबादिया की तरफ से उनके वकील अभिनव चंद्रचूड़ ने सुप्रीम कोर्ट से इस मामले में सीजेआई संजीव खन्ना की कोर्ट में अर्जी दाखिल की और उसपर जल्द सुनवाई की मांग की . हालांकि CJI खन्ना ने याचिका पर जल्द सुनवाई के लिए तारीख देने से इनकार कर दिया है. जस्टिस खन्ना ने कहा कि इस मामले में मेंशनिंग की जरूरत नहीं है. जस्टिस खन्ना ने कहा कि मौखिक तौर पर वो किसी याचिका पर विचार नहीं करेंगे पहले रजिस्ट्री से पहले संपर्क करें.
रणवीर अलाहाबादिया को मुंबई पुलिस के सामने आज होना है पेश
‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ शो के खिलाफ मिली शिकायतों के बाद मुंबई पुलिस ने एफआईआर दाखिल करने के बाद अब तक दो बार इलाहाबादिया को समन भेज दिया है लेकिन वो अभी तक पेश होने से बचता आ रहा है. पहले उसे गुरुवार को ही अपना बयान दर्ज करना था लेकिन वो पुलिस स्टेशन नहीं आया. फिर पुलिस ने उसे दोबारा समन भेजा और खार थाने में आने के लिए कहा. पुलिस ने एलाहाबादिया के साथ समय रैना को भी बुलाया है. उसे 5 दिन के भीतर पेश होने के लिए कहा है.
अमेरिका में रह रहे समय रैना ने पुलिस से मांगा समय
यूट्यूब शो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ में अभद्र और अश्लील टिप्पणयो को लेकर मुंबई पुलिस और साइबर सेल अलग अलग मामले की जांच कर रही है. मुंबई पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक समय रैना इस समय अमेरिका में है और उसने पेश होने के लिए पुलिस से समय मांगा है.समय रैना को मुंबई पुलिस ने 17 फरवरी से पहले अपना बयान दर्ज कराने के लिए कहा है, वहीं साइबर सेल ने उसे 18 फरवरी को तलब किया है. इसके अलावा असम पुलिस ने भी रणबीर अलाहाबादिया समय रैना समेत 7 लोगों पर एफआईआऱ दर्ज किया है, इस सिलसिसे में पूछताछ के लिए असम पुलिस की टीम ने महाराष्ट्र साइबर सेल के अधिकारियों से मुलाकात की. असम पुलिस ने इलाहाबादिया, आशीष चंचलानी, रैना, जसप्रीत सिंह और अपूर्वा मखीजा को व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होने के लिए कहा है.पुलिस ने अब तक इस रियलिटी शो से जुड़े 7 लोगों पर FIR दर्ज किया है.
महिला आयोग ने किया 17 फरवरी को तलब
‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ की टीम राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू ने 17 फरवरी को समन किया है और रणवीर इलाहाबादिया, समय रैना, पैनलिस्ट मुखीजा, जसप्रीत सिंह और आशीष चंचलानी के साथ-साथ शो डायरेक्टर तुषार पुजारी और सौरभ बोथरा को भी 17 फरवरी को दिल्ली में पेश होने को कहा है. महाराष्ट्र साइबर सेल ने अब तक रणवीर इलाहाबादिया और शो की मेजबानी करने वाले कलाकार के साथ साथ 40 से अधिक लोगों को पेश होने के लए तलब किया है.
हालांकि इस मामले में रणवीर औऱ समय रैना ने माफी भी मांगी है लेकिन मुद्दा फिलहाल शांत होता दिखाई नहीं पड़ रहा है.शिवसेना सांसद नरेश म्हास्के ने इस मुद्दे को संसद में भी उठाया और सोशल मीडिया को नियंत्रित करने के लिए कानून बनाने की मांग की.
ये भी पढ़े :- PM Modi US Visit: चीन के साथ सीमा विवाद पर डोनाल्ड ट्रम्प की ‘मदद’…