Friday, December 13, 2024

Randeep Surjewala : हेमा मालिनी का नाम लेकर बुरे फंसे रणदीप सुरजेवाला ,अब देते फिर रहे है सफाई ….

नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव 2024 के लिए चुनाव प्रचार परवान चढ़ चुका है और जैसा कि हर चुनाव से पहले होता है नेताओं की जुबानी जंग तेज है. नेता अपनी बात कहने के लिए कोई भी उद्धरण , कोई भी नाम ले लेते हैं और जब फंस जाते है तो फिर सफाई देते फिरते हैं. Hema Malini पर ऐसा ही बयान देकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सुरजेवाला Randeep Surjewala विरोधी पक्ष के निशाने पर आ गये हैं.

Randeep Surjewala विरोधियों के निशाने पर

कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला हेमा मालिनी पर एक बयान देकर बुरी तरह से फंस गये हैं, दरअसल कांग्रेस नेता कैथल की एक सभा में जनता के बीच कह रहे थे कि – आप लोग हमें अपना वोट देकर सांसद इस लिए बनाते है कि हम आपकी आवाज जनता तक पहुंचा सकें . हम कोई हेमा मलिनी तो हैं नहीं…

रणदीप सुरजेवाला के इस बयान को बीजेपी ने महिला सम्मान से जोड़ते हुए सोशल मीडिया पर शेयर किया और बीजेपी मीडिया सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने इसे महिलाओं के अपमान करने का आरोप लगाया. वहीं सुरजेवाला ने इसपर  अपनी सफाई देते हुए कहा कि वो हेमा मालिनी की इज्जत करते हैं, क्योंकि वो तो हरियाणे की बहु भी है. उन्होंने उनके यहां के धर्मेंद्र जी से ब्याह किया है…

बीजेपी और एनडीए नेताओं के निशाने पर आये सुरजेवाला

कांग्रेस नेता के इस बयान से राजनीति गर्मा गई है. बीजेपी नेता अग्निमित्रा पॉल ने इस बहाने कांग्रेस और उनकी नेता प्रियंका गांधी पर जम कर नशाना साधा. उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी कहती है कि लड़की हूं, लड़ सकती हूं, तो फिर अब चुप क्यों बैठी हैं. उनके नेता जैसा बयान दे रहे हैं इसे बीजेपी कभी बर्दाश्त नहीं करेगी.

हरियाणा सीएम : कांग्रेस नेताओं का कोई चरित्र नहीं  

कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला हरियाणा के कैथल में चुनाव प्रचार कर रहे थे. इसपर प्रदेश के नव नियुक्त सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि “कांग्रेस क नेताओं का कोई चरित्र नहीं हैं, ये कि तरह की भाषा का इस्तेमाल करते हैं. जिस तरह की उनकी सोच है , वे वैसी ही भाषा का प्रयोग करते हैं.

विरोधियों के बीच पार्टी विरोधी बयानों के कारण पार्टी से हटाये गये आचार्य प्रमोद कृष्णन ने इसे समस्त नारी जाति का अपमान करार दिया है. कृष्णन ने कहा कि ऐसे व्यक्ति को कांग्रेस मे रहने का अधिकार नहीं है, सुरजेवाला को कांग्रेस से बर्खास्त किया जाना चाहिये.

 बीजेपी के नरोत्तम मिश्रा ने भी हेमा मालिनी को लेकर दिया था बयान 

हलांकि हेमा मालिनी को लेकर चुनावों के बीच इस तरह का बयान देने वाले रणदीप सुरजेवाला अकेले नेता नहीं है. हाल ही में मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी के फायर ब्रांड नेता नरोत्तम मिश्रा ने एक कार्यक्रम के दौरान दतिया में अपनी ही पार्टी की वरिष्ठ सांसद और नेता हेमा मालिनी के लिए बेहूदा टिप्पणी की थी.

ये भी पढ़े:- एमपी के गृहमंत्री Narottam Mishra की बहकी जुबान, Hema Malini के लिए इस्तेमाल किया घटिया शब्द

नरोत्तम मिश्रा ने कहा था- ‘मेरे दतिया ने उड़ान भरी तो बागेश्वर धाम आए, प्रदीप मिश्रा आए, मेरे दतिया ने उड़ान भरी तो कलशयात्रा निकाली गई है और दतिया ने उड़ान भरी तो सांस्कृतिक कार्यक्रमों से लेकर हेमा मालिनी को भी नचवा दिया.हालांकि नरोत्तम मिश्रा के बयान पर उस कांग्रेस ने खूब प्रतिक्रिया दी थी.

 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news