सवांददाता अशोक कर्ण, मधुबनी : अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की तारीख करीब आ चुकी है और इस भव्य आयोजन को लेकर पूरा देश प्रभु श्रीराम की भक्ति के रंग में सराबोर है. गुरुवार को मंदिर के गर्भगृह में रामलला की भव्य प्रतिमा स्थापित की गई. अगले तीन दिन तक राम मंदिर में कई अहम अनुष्ठान होने हैं. इस ऐतिहासिक पल का गवाह बनने के लिए देश भर से बड़ी संख्या में राम भक्त अयोध्या पहुंच रहे हैं. वही Madhubani के भक्त अयोध्या के लिए पैदल निकल पड़े हैं.
Madhubani जिले के श्रद्धालु भक्तों का उत्साह चरम पर
इन दिनों हर जगह एक ही चर्चा एक ही नाम गूंज रहा है जय श्री राम .बस ,ट्रेन सहित सड़कों पर भी जय श्री राम के नारे गुंज रहे हैं .अयोध्या में प्रभु श्री राम का प्राण प्रतिष्ठा को लेकर मधुबनी जिले भर के श्रद्धालु भक्तों में उत्साह चरम पर है .यही उत्साह का परिणाम है की भक्ति की रस में डूबे हरलाखी प्रखंड के बेंगरा गांव के तीन युवा भक्त खिरहर गांव के बाबा धरोहर नाथ महादेव मंदिर से अयोध्या में प्रभु श्री राम के दर्शन करने हेतु 600 किलो मीटर की दूरी तय करने के लिए पैदल निकल पड़े हैं .
इस यात्रा को सफल बनाने के लिए फाउंडेशन की तरफ से राम भक्तों के ठहरने, खाने-पीने इत्यादि सबकी व्यवस्था की गई है. जो भक्त यात्रा पर निकले हैं, उनका कहना है कि मन में भगवान राम और हाथों में संकट मोचन बजरंग बली साथ है.