Friday, November 8, 2024

राकेश मिश्रा ने भगवान शिव के विषपान पर बनाया गाना ‘जहरवा पियाले ना’, हो रहा वायरल

भोजपुरी सुपर स्टार राकेश मिश्रा का सावन के चौथे सोमवारी पर गाना ‘जहरवा पियाले ना’ रिलीज हुआ है, जो भगवान शिव के सृष्टि के कल्याण हेतु विषपान की कहानी की महिमा का बखान करती है. गाने को राकेश मिश्रा पूरी तन्मयता और श्रद्धा के साथ संगीत में पिरोया है. यह गाना राकेश मिश्रा के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है. इस गाने को रकेश ने भोले बाबा के भक्तों को समर्पित किया है. गाना रिलीज के बाद से वायरल होने लगा है.

गाना ‘जहरवा पियाले ना’ को लेकर राकेश मिश्रा ने कहा कि बाबा के महीने में एक से बढ़ कर एक सावन की गाने आ रहे हैं. हमारा गाना उन सब में से अलग है. यह गाना भोले बाबा के कार्यों से प्रेरित करता है. हमने इस गाने को बड़े मेहनत से बनाया है. इसलिए उम्मीद है कि सबों को पसंद भी आएगी. राकेश मिश्रा ने कहा कि बाबा सबका कल्याण करते हैं, इसलिए उनके गाने को गाकर एक अलग ही अनुभूति होती है. एक सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. फिर जी चाहता है कि और भी गाने बनाउ. राकेश ने कहा कि भोले बाबा का आशीर्वाद और श्रोता बंधु का प्यार सदैव बना रहे. यही मेरी कामना है.

आपको बता दें कि राकेश मिश्रा का गाना ‘जहरवा पियाले ना’ राकेश मिश्रा ने गाया है और इसके म्यूजिक वीडियो में भी नजर आ रहे हैं.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news