झज्जर
देश में शूरवीरों की गौरव गाथा को जिंदा रखने की मुहिम में रविवार,13 नवंबर को झज्जर के कुलाना गांव में हिंदु हृदय सम्राट के नाम से जाने जाने वाले महान सम्राट पृथ्वी राजचौहान की प्रतीमा का अनावरण किया जायेगा. सम्राट पृथ्वी राज चौहान की प्रतीमा का अनावरण केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर करेंगे. मूर्ति के अनावरण के बाद कुलाना गांव में रक्षा मंत्री और सीएम खट्टर एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. इस कार्यक्रम को बृहद बनाने के लिए राज्य के अलग अलग हिस्सों से लोग पहुंच रहे हैं. ढ़ोल नगाड़ों से स्वागत की तैयारी चल रही है.