लखनऊ : उत्तर प्रदेश पुलिस हाईटेक होने के साथ पब्लिक फीगर से भी जुड़ रही है. यूपी पुलिस ने अभिनेता राजकुमार राव को ऑनलाइन शॉपिंग फ्रॉड के विरुद्ध चल रहे जागरूकता अभियान से जोड़ा है. इस अभियान को यूपी पुलिस ने टैग लाइन दिया गया है – ‘Think Before You Click’.
आनलाइन फ्रॉड से कैसे बचे, सलाह
इस अभियान के तहत पुलिस ऑनलाइन शॉपिंग करने वाले उपभोक्ताओं को जागरुक कर रही है कि कैसे ऑनलाइन शापिंग के बहाने उनकी मेहमत की गाढ़ी कमाई पर साइबर फ्रॉड करने वाले हाथ साफ कर लेते हैं. यूपी पुलिस ने एक वीडियो जारी किया है जिसमें राजकुमार राव लोगों को आनलाइन फ्रॉड के तरीके और उससे बचने के तरीके बताते नजर आ रहे हैं.
'Think Before You Click'
Don't let curiosity dent your #CyberSecurity! With every keystroke, remain vigilant, guarding against the dark forces that lurk on the cyber-highway.
Your digital safety is worth the extra moment of caution. #MissionGraHAQ @RajkummarRao#ConHaiVo pic.twitter.com/yqFyXM307q
— UP POLICE (@Uppolice) July 9, 2023
ऑनलाइन शॉपिंग फ्रॉड से लोगों से सतर्क रहने की अपील
अभियान के तहत राजकुमार राव ने ऑनलाइन शॉपिंग फ्रॉड से लोगों से सतर्क रहने की अपील की. राव ने यूपी पुलिस के साइबर क्राइम जागरूकता अभियान की सराहना भी की है.
ये भी पढ़ें : –
Bhojpuri Entertainment : मनोरंजन से भरपूर है भोजपुरी फिल्म ‘बाप रे बाप’ का…
यूपी में साइबर फ्रॉड रोकने के लिए युद्ध स्तर पर काम
उत्तर प्रदेश में रेंज स्तर पर साइबर थाने क्रियाशील हैं.मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में हर जनपद में साइबर क्राइम थाना खोलने की घोषणा की है. यूपी पुलिस की योजना आने वाले समय में अन्य बॉलीवुड सितारों को भी इस अभियान के साथ जोड़ने की है. यूपी पुलिस खिलाड़ियों को भी साइबर क्राइम के जागरूकता अभियान में जोड़ेगी. यूपी पुलिस क्षेत्रीय भाषाओं में भी साइबर क्राइम और हेल्पलाइन के बारे में जनता को जागरूक करेगी