Monday, December 23, 2024

Rajasthan: CM गहलौत की फजीहत करने वाले Rajendra Gudha पर राजस्थान पुलिस ने कसा शिकंजा

जयपुर : राजस्थान विधानसभा में अपनी ही सरकार को गिरेबान में झांकने की सलाह देने वाले नेता राजेंद्र सिंह गुढ़ा ( Rajendra Gudha) के घर राजस्थान पुलिस की टीम पहुंच गई है . राजस्थान पुलिस की टीम पॉक्सो के एक पुराने मामले में पूछताछ के लिए जयपुर में राजेंद्र गुढ़ा ( Rajendra Gudha) के सरकारी आवास पर पहुंची. हलांकि जब पुलिस गुढ़ा ( Rajendra Gudha) के घर पर पहुंची तब वो घर पर मौजूद नहीं थे, इसलिए प्रदेश पुलिस की टीम स्टाफ से पूछताछ करके ही लौट गई.

पॉक्सो मामले में जांच के लिए पहुंची पुलिस

इसी साल 2 जुलाई को पीपाड़ के एक थाने में नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया. जांच में पता चला कि जिस बच्ची के साथ दुष्कर्म हुआ उसे राजेंद्र  सिंह गुढ़ा के सरकारी आवास के गार्ड रुम में रख गया था. पुलिस ने  इसी मामले में पोक्सो के तहत मामला दर्ज किया था. राजस्थान पुलिस के मुताबिक जांच में पता चला कि पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने एक अस्थाई रैनबसेरा बना रखा था, ये वही घटनास्थल है. बाकी जानकारी जांच के बाद सामने आयेगी

निशाने पर हैं Rajendra Gudha ?

दरअसल राजेंद्र सिंह गुढ़ा महिला उत्पीडन के मामले में अपनी ही सरकार के खिलाफ बयान देने के बाद से गहलौत सरकार के निशाने पर हैं. राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने हाल में मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर परेड कराने के मामले पर कांग्रेसी नेताओं के बयान के बीच कहा था कि दूसरे राज्यों की बात करने से पहले हमें अपने गिरेबान में झांक कर देखना चाहिये.गुढ़ा ने आरोप लगाया कि महिलाओं पर अत्याचार के मामले में देशभर में राजस्थान पहले नबंर पर है.  इस बयान के बाद  गहलौत सरकार ने राजेंद्र सिंह पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए मंत्री पद से बर्खास्त कर दिया था.

चर्चा में है गुढ़ा की लाल डायरी

अपने उपर कार्रवाई के दौरान राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने विधानसभा में ही गहलौत सरकार पर आरोप लगाया था कि सीएम और सीएम के कई करीबी भ्रष्टाचार में लिप्त हैं. मेरे पास एक लाल डायरी है जिसमें इनके काले कारनामों का चिट्ठा है. ये कहते हुए गुढ़ा ने लाल डायरी विधानसभा में लहरा दिया था.  तब से ये चर्चा का विषय बना हुआ है कि आखिर राजेंद्र गुढ़ा जिस लाल डायरी की चर्चा कर रहे हैं, उसमें आखिर है किया ?

राजेंद्र गुढ़ा ने लाल डायरी के दो-तीन पन्ने सार्वजनिक किये.

बर्खास्त मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने अपने आरोप के समर्थन में  बुधवार को विधानसभा सत्र शुरु होने से पहले तीन पन्ने सार्वजनिक किये. राजेंद्र सिंह गुढ़ा का दावा कि है कि  इन पन्नों में RCA से लेन देन की बात कोडवर्ड में दर्ज है.

मीडिया के सामने अंडरलाइन किये गये 3 पन्ने जारी करते हुए गुढ़ा ने कहा कि सीएम गलहौत के करीबी और RTDC के चेयरमैन  धर्मेंद्र राठौर की लिखावट है . इसमें RCA को लेकर लेनदेन की बात कोडवर्ड में लिखी गई है.इसके अलावा सीएम गहलौत के बेटे वैभव गहलौत के सचिव को लेकर भी डायरी मे कई बातें लिखी गई हैं. राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने विधानसभा में डायरी लहराते हुए इसकी जांच ईडी और सीबीआई से कराने की मांग भी की लेकिन गुढ़ा को एक बार फिर सदन से नियमित प्रक्रिया का पालन नहीं करने के मामले में बाहर कर दिया गया.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news