दिल्ली : राजस्थान के सीएम अशोक गहलौत (Ashok Gahlot) ने बीजेपी को चैलेंज किया है कि आने वाले विधान सभा चुनाव में पार्टी स्थानीय मुद्दों पर चुनाव लड़कर दिखाये. राजस्थान सीएम अशोक गहलौत (Ashok Gahlot) ने भाजपा के चुनाव प्रचार के तरीकों पर तंज करते हुए कहा कि मैं चाहता हूं कि राजस्थान के विधानसभा चुनाव लोकल मुद्दे पर लड़े जाएं. भारतीय जनता पार्टी हर चुनाव राष्ट्रीय मुद्दे पर लड़ना चाहती है. विधानसभा का चुनाव भाजपा लोकल मुद्दे पर लड़े. जब लोकसभा चुनाव आएगा तब राष्ट्रीय मुद्दे की बात की जाएगी.
Ashok Gahlot ने पीएम मोदी पर किया तंज
अशोक गहलौत (Ashok Gahlot) ने प्रधानमंत्री मोदी पर तंज करते हुए ये भी कहा कि बस चले तो प्रधानमंत्रीजी नगर निगम के चुनाव में भी प्रचार करने पहुंच जाएं. गहलौत ने कहा कि आजकल मोदी जी लगातार राजस्थान आ रहे हैं. जाहिर है विधानसभा चुनाव नजदीक हैं. हमने राजस्थान के लिए काफी काम किए हैं और राजस्थान के हर तबके के लिए कुछ ना कुछ योजनाएं हमने दी हैं.
दिल्ली में राजस्थान भवन का शिलान्यास
दिल्ली में राजस्थान के लिए नये भवन के निर्माण का आज शिलान्यास किया गया. राजस्थान सीएम अशोक गहलौत ने शिलान्यास किया. इस मौके पर गहलौत ने कहा कि दिल्ली में राजस्थान भवन नये तरीके से बनाने की सख्त जरूरत थी.पहले के भवन में काफी कम कमरे थे. नए भवन में ड्राइवरों के लिए स्टाफ के लिए विधायकों के लिए मंत्री के लिए मुख्यमंत्री के लिए सभी के लिए व्यवस्था की गई है . प्रोटोकॉल के हिसाब से भी मुख्यमंत्री को मंत्रियों को या फिर लीडर्स को सर्किट हाउस भवन या सदन में रुकना चाहिए ताकि लोगों को पता हो कि उनके प्रतिनिधि कहां रुकते हैं.
36 साल का खत्म हुआ इंतजार
नया राजस्थान भवन होगा तैयारसाढ़े तीन दशक से अधिक समय के इंतजार के बाद अब दिल्ली में राजस्थान का प्रतीक राजस्थान भवन का पुनर्निर्माण सुनिश्चित किया गया है।
आज इस निर्माण का शिलान्यास कर आगे की कार्य योजना का अवलोकन किया। pic.twitter.com/YFFQwbfmcE
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) May 29, 2023