Friday, March 21, 2025

रायपुर पुलिस ने दो साल से फरार लुटेरें को गिरफ्तार किया, आंखों में मिर्ची पाउडर डालकर किया था लूट

रायपुर पुलिस ने दो साल से फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने युवक के आंखों में मिर्ची पाउडर डालकर लुट की घटना को अंजाम दिया था। मोबाइल फोन और आवश्यक दस्तावेज के साथ पैसे लेकर फरार हो गए थे। पूरा मामला गुढ़ियारी थाना क्षेत्र का है।

प्रार्थी चेतन नेताम ने थाना गुढ़ियारी में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह प्रायवेट नौकरी करता है। मई 2022 को कंपनी के कुछ कागजात लेकर कुरियर करने कोटा गया था। कुरियर कर वापस कंपनी जाते समय बजरंग चौक गुढ़ियारी के पास पब्लिक चेयर में बैठा था। इस दौरान शाम करीबन 05:45 बजे एक एक्टिवा में दो लड़के आए और एक मोटर सायकल में अन्य लड़के थे। 

इसी दौरान एक्टिवा सवार दोनों प्रार्थी के पास आकर एक लड़का प्रार्थी के चेहरे में मिर्ची पाउडर लगा दिया। उसके हाथ से मोबाइल फोन को लूट लिया। दूसरा लड़का प्रार्थी का बैग छीन लिया। इसमें कंपनी के अन्य दस्तावेज थे। लुट की घटना को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गए। 

दो साल बाद पुलिस ने आरोपी फैज ईसा उर्फ फैजु 23 साल और शाबिर खान 20 साल को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूट की मोबाइल फोन, बैग, दस्तावेज तथा घटना में प्रयुक्त एक्टिवा वाहन को जप्त कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई किया गया था। 

प्रकरण में संलिप्त आरोपी जमन अली घटना के बाद से लगातार फरार चल रहा था कि आरोपी जमन अली की रायपुर उपस्थिति के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होने पर एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम द्वारा आरोपी के ईरानी डेरा स्थित निवास से आरोपी जमन अली को गिरफ्तार किया गया। आरोपी जमन अली को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध कार्यवाही कर आरोपी को जेल भेजा गया। 

आरोपी जमन अली थाना पंडरी का हिस्ट्रीशीटर है जिसके विरूद्ध रायपुर के अलग – अलग थानों में हत्या का प्रयास, नारकोटिक एक्ट, मारपीट सहित अन्य मामलों के लगभग एक दर्जन अपराध पंजीबद्ध है। इसी प्रकार लंबे समय से फरार स्थायी वारंट के आरोपी यासीन अली को भी गिरफ्तार किया गया। आरोपी यासीन अली थाना पंडरी का हिस्ट्रीशीटर है जिसके विरूद्ध रायपुर के अलग – अलग थानों में हत्या का प्रयास, नारकोटिक एक्ट, बलवा, मारपीट, आर्म्स एक्ट सहित अन्य मामलों के एक दर्जन से अधिक अपराध पंजीबद्ध है।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news