देहरादून Chardham Weather Update: उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने की संभावना है. मौसम वैज्ञानिकों ने आज चारों धामों में बारिश की संभावना जताई है. कुछ जगह हल्की बर्फबारी भी संभव है, जबकि, प्रदेशभर में झोंकेदार हवाएं चलने के साथ ओलावृष्टि हो सकती है. मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से इसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.
वहीं, मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने 13 मई तक मौसम में बदलाव की संभावना जताई है. उन्होंने गंगोत्री, यमुनोत्री और केदारनाथ धाम आने वाले तीर्थयात्रियों को सलाह देते हुए कहा कि अपने साथ गर्म कपड़े और रेन कोट जरूर लाएं.
उत्तराखंड में हर साल अक्षय तृतीया के दिन ही चार धाम की यात्रा की शुरुआत होती है . इस बार भी यात्रा आज से ही शुरु हो रही है लेकिन चार धाम की जगह तीन धाम में ही आज से यात्रा शुरु हो रही है. केदार नाथ , गंगोत्री और .यमुनोत्री के लिए आज से यात्रा शुरु हो गई है वहीं चौथे धाम बद्रीनाथ की यात्रा 12 मई से शुरु होगी. बद्रीनाथ के कपटा 12 मई को खोले जायेंगे.
ये भी पढ़े :- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित गणमान्य बने कपाट खुलने के साक्षी