Monday, December 23, 2024

Buxar प्लेटफार्म की बजाय मेन लाइन पर खड़ी हुई ट्रेन, सवार होने और उतरने वाले यात्रियों में मची अफरातफरी

बक्सर (ब्यूरो रिपोर्ट ) :   बालासोर रेल एक्सीडेंट को हुए अभी साल फर भी नहीं बीता है और रेल कर्मचारियों का लापहवही भरा रवैया सामने आना शुरु हो गया है. ताजा उदाहरण दानापुर रेल मंडल के अंतर्गत Buxar रेलवे स्टेशन पर  सामने आया है . जहां रेल प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहाँ नियमित ठहराव वाली एक ट्रेन को प्लेटफार्म की बजाय मेन लाइन पर लाकर खड़ा कर दिया गया. सामान्य तौर पर ट्रेन संख्या 02351 पटना-आनंद विहार सुपरफास्ट स्पेशल को प्लेटफार्म संख्या दो पर खड़ा होना था, लेकिन प्लेटफार्म नंबर दो के व्यस्त रहने पर यह ट्रेन तीन नंबर पर जाकर खड़ी हो गयी.

Buxar
                                                                                Buxar

संबंधित कर्मचारी ने ट्रेन को प्लेटफार्म पर ले जाने वाली लूप लाइन की बजाय थ्रू लाइन पर जाने का प्वाइंट बना दिया. इससे यह ट्रेन प्लेटफार्म नंबर एक और दो के बीच मेन लाइन पर जाकर खड़ी हो गई. इससे ट्रेन में सवार होने और उतरने वाले यात्रियों में अफरातफरी मच गई. इधर, रेलवे अधिकारियों के भी हाथ-पांव फूलने लगे. बाद में किसी तरह यात्री प्लेटफार्म से नीचे उतरकर मेन लाइन तक पहुंचे और किसी तरह ट्रेन में सवार हुए.

दो की जगह 10 मिनट रुकी ट्रेन

यह ट्रेन अपने निर्धारित समय शाम चार बजे की बजाय पांच मिनट की देरी से पटना जंक्शन से खुली थी. दानापुर से 23 मिनट और आरा से 50 मिनट विलंब से खुलने के बाद यह ट्रेन एक घंटे तीन मिनट की देरी से शाम 6.28 मिनट पर  बक्सर स्टेशन पहुंची. रेलवे परिचालन विभाग की ओर से बड़ी लापरवाही सामने आने के बाद ट्रेन को दो मिनट की बजाय 10 मिनट तक बक्सर में ही खड़ी रही. वहीं स्टेशन प्रबंधक राजन कुमार ने बताया कि उन्हें इस बारे में पता नहीं है. स्टेशन पर तैनात कर्मचारियों से पूछकर ही बता पाएंगे. इसके बाद कई बार कॉल करने पर भी उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं दिया गया.

ये भी देखें :सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर Priya Singh पर कार चढ़ाने का आरोपी विश्वजीत गिरफ्तार, लैंड रोवर…

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news