हिसार: वैष्णोदेवी जाने वालों के लिए खुशखबरी आई है। रेलवे ने श्रद्धालुओं के लिए स्पेशल ट्रेन शुरू करने का फैसला किया है। ट्रेन संख्या 09603/04, उदयपुर-श्री माता वैष्णो देवी कटरा-उदयपुर स्पेशल वाया हिसार (12 ट्रिप) ट्रेन सेवा संचालित की गई है।
समय यहां देखें
ट्रेन संख्या 09603 9 अप्रैल से 25 जून तक (प्रत्येक बुधवार) उदयपुर सिटी से 01:50 बजे रवाना होकर 17:30 बजे हिसार पहुंचेगी। यहां से 18:00 बजे रवाना होकर सुबह 06:35 बजे कटरा रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। इसी तरह वापसी में ट्रेन संख्या 09604 10 अप्रैल से 26 जून तक (प्रत्येक गुरुवार) कटरा से 10:50 बजे रवाना होकर 21:45 बजे हिसार पहुंचेगी। यहां से 22:15 बजे रवाना होकर 13:55 बजे उदयपुर सिटी पहुंचेगी।