लखनऊ : रविवार को लखनऊ में ट्रेन में यात्रा के दौरान एक टीटीई ने घृणित अपराध किया. अमृतसर से कोलकाता जा रही अकाल तख्त एक्सप्रेस ट्रेन में एक ड्यूटी पर तैनात टीटीई मुन्ना कुमार ने एक महिला यात्री के सिर पर पेशाब कर दिया. महिला अपने पति के साथ ट्रेन में सफर कर रही थी . रात के समय इस टीटीई ने सोती हुई महिला उपर पेशाब कर दिया. जब महिला ने शोर मचाया तो यात्री जाग गये और टीटीइ को पकड़ लिया. उसे तत्काल रेलवे पुलिस को सौंप दिया गया. बताया जा रहा है कि टीटीई शराब के नशे में था.
Zero tolerance. Removal from service with immediate effect. https://t.co/NPqUXFtVbY pic.twitter.com/nXRn9JpPUx
— Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) March 14, 2023
घटना के बारे में कई अखबारों ने छापा
घटना के बारे में कई अखबारों और सोशल मीडिया पर खबर छापी गई. खबर रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव तक पहुंची और रेल मंत्री वैश्नव ने इशका तत्काल संज्ञान लिया. रेल मंत्री अश्विनी वैश्नव ने कहा कि इस तरह की घटना बर्दाश्त करने के लायक नहीं है. इसने ना केवल महिला का अपमान किया है बल्कि रेलवे कि गरिमा को भी धूमिल कर दिया है . रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने तत्काल प्रभाव से टीटीई मुन्ना को नौकरी से निकालने का आदेश दिया दे दिया है.
रेलवे ने नोटिस जारी कर दी जानकारी
उत्तर रेलवे की तरफ से नोटिस जारी कर कहा गया है कि रविवार की रात A1 कोच में अपन पति के साथ सफर कर रही महिला के सिर पर टीटीई मुन्ना कुमार ने पेशाब कर दिया था. उनका व्यवहार महिलाओं के प्रति अपमानजनक रहा है, जिससे केवल उनकी नहीं पूरे रेलवे विभाग का प्रतिष्ठा धूमिल हुई है. उसे ट्रेन में यात्रा कर रहे यात्रियों ने पकड़ा.महिला के पति ने इस घटना के खिलाफ रेलवे में FIR किया. रेलवे ने तत्काल टीटीई मुन्ना कुमार को गिरफ्तार किया और उसे न्यायिक हिरासत मे भेज दिया गया. रेलवे ने अपने नोटिस में लिखा है कि मुन्ना कुमार का ये व्यवहार शर्मानाक है और इसे गंभीरता से लेते हुए विभाग ने मुन्ना कुमार को नौकरी से हटाने का फैसला किया है.