Friday, February 7, 2025

Balasor Accident साइट पर 48 घंटे से डटे Rail Minister हुए भावुक,कहा पीड़ितों तक उनके परिजनों को पहुंचाना हमारा लक्ष्य

बालासोर   बालासोर रेल एक्सीडेंट साइट पर  रेल ट्रैक के रेस्टोरेशन का काम पूरा कर लिया गया है. रेल मंत्री (Rail Minister) अश्विनी वैष्णव ने रेस्टोरेशन वर्क के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि अब दोनो तरफ (UP-DOWN) से रेल यातायात के लिए  रास्ता साफ हो गया है. एक तऱफ से दिन में काम पूरा कर लिया गया था, अब दूसरी साइट का भी काम पूरा हो गया है. ये बताते बताते रो पड़े Rail Minister अश्विनी वैष्णव.

दुर्घटना साइट पर रेस्टोरेशन का काम पूरा

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि दूसरी साइड का ट्रैक सही हो जाने के बाद अब तक तीन गाडियां पास कर चुकी है. पूरी रात में 7 गाडियां पास कराने का शिड्यूल है. रेल मंत्री ने भावुक होते हुए कहा कि रेस्टोरेशन का काम तो हो गया है लेकिन अबी हमारा काम पूरा नहीं हुआ है. हमारा लक्ष्य  है कि जिनके परिजन चले गये हैं, उनके उनके  परिजनो तक जल्द से जल्द पहुंचाया जा सके.

rail miister ashwini vaishnav and dharmendra pradhan
rail miister ashwini vaishnav and dharmendra pradhan

आपको बता दे कि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव लगातार पिछले 48 घंटों से दुर्घटना स्थल पर बने हुए हैं और तमाम अधिकारियो के साथ वहा चल रहे रेस्टोरेशन और राहत कार्यों  का जायजा ले रहे हैं. रेल मंत्री वैष्णव वो पहले मंत्री थे जो घटना स्थल पर पहुंचे और लगातार वहां चल रहे राहत और बचाव कार्यों की निगरानी की. खुद पूरे रेल ट्रैक पर घूमते और  मलबों के अंदर झांकते नजर आये कि कहीं कोई पीडित बचावकर्मियो की नजर से छूट ना जाये. रेल मिनिस्टर का साथ देने मोदी सरकार के दो और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और मनसुख मंडाविया भी घटना स्थल पर पहुंचे और लगातार वहां चल रहे रेस्टोरशन और राहत के कार्यों पर नजर रखी.

ये भी पढ़े

Sultanganj Ganga Bridge बिहार में गंगा नदी पर ताश के पत्ते की तरह ढहा…

 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news