रायगढ़ के हरिहरेश्वर बीच पर गुरुवार को लावारिश बोट मिली थी जिसमें 3 AK-47 समेत भारी मात्रा में कारतूस रखे मिले थे. स्थानीय पुलिस के मुताबिक इस बोट में कोई व्यक्ति सवार नहीं था, लेकिन पास में ही एक लाइफबोट मिला था. मामले की जांच के लिए महाराष्ट्र सरकार ने एंटी टेरिरिस्ट स्कॉड (ATS) की टीम को लगाया और जांच शुरु की गई.
हथियारों से भरे इस नाव के मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई क्योंकि 26/11 हमले के आतंकी समुद्र के रास्ते ही महाराष्ट्र में दाखिल हुए थे और इतनी बड़ी घटना को अंजाम दिया था. एटीएस की टीम ने लाइफबोट की की जो नाव के पास मिला था. हरिहरेश्वर बीच मुंबई से 200 किलोमीटर और पुणे से 170 किलोमीटर दूर हैं. इस बीच महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने खुलासा किया है कि जो लावारिस नाव मिला है उसपर हथियारों के साथ कुछ कागजात मिले हैं. इस नाव का नाम लेडी लेडी हॉल है और इसकी मालिक एक ऑस्ट्रेलियन महिला है. इस महिला के पति वोट के कप्तान हैं. ये बोट मस्कट से यूरोप की तरफ जा रहा था.26 जून को इस बोट का इंजन खराब हो गया था और वोट पर सवार लोगों ने पास ही में जा रही कोरियन नेवी को मदद के लिए कॉल किया था. कोरियन नेवी की बोट ने इस बोट पर सवार सभी लोगों के सुरक्षित निकाल लिया था और ओमान के सुपुर्द कर दिया था. समुद्र में हाइ टाइड की वजह से इस बोट को स्टोर नहीं किया जा सका था.बोट के बारे में खुलासा तो हो गया है लेकिन बोट पर मिले हथियारों के बारे में अभी पूरी जानकारी सामने नहीं आई है.मामले की जांच के लिए भारतीय तटरक्षक दल की एक टीम मौके पर पहुंच रही रही है.