Rahul Gandhi’s ED raid statement: शुक्रवार को नेता विपक्ष राहुल गांधी के एक्स पर पोस्ट कर कहा कि जल्द ही ईडी उनके घर छापा मारने वाली है. राहुल गांधी के इस बयान पर सियासी तूफान तो आना ही था. तो अब एनडीए के लोग पूछ रहे है कि राहुल को किस बात का डर है ? वहीं इंडिया ब्लॉक के सहयोगी कह रहे हैं कि जिसके साथ जनता है, उसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता.
Rahul’s ED raid statement पर NDA -वे भयभीत क्यों है…डर किस बात का है ?
राहुल गांधी के ईडी छापे वाले बयान के बाद एनडीए के ओर से पूछा जाने लगा है कि राहुल गांधी को डर किस बात का है. जेडीएस सांसद बसवराज बोम्मई ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के बयान पर कहा,- ‘मैं ED का ‘खुले हाथों’ से इंतजार करूंगा क्योंकि मेरे खिलाफ ED की छापेमारी की योजना बनाई जा रही है” इस पर एनडीए नेता ने कहा, …अगर चोरी नहीं की है तो डरना क्यों है?
तो वहीं भाजपा सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा, “कहते हैं न चोर की दाढ़ी में तिनका, वही भय उन्हें(राहुल गांधी) सता रहा है. वे भयभीत क्यों है?… डर किस बात का है?…”
बीजेपी राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा ने कहा, “…वे(राहुल गांधी) आजकल बेचैन है, उन्होंने इतना झूठ बोला है, इतनी अफवाह फैलाई है इसलिए वे बेचैन हैं. 3-4 दिन तक वे वायनाड नहीं पहुंच पाए, अब जब वे वहां पहुंचे हैं तो उन्हें बेचैनी होना स्वाभाविक है… वे पापग्रस्त हैं इसलिए जो मन आता है वह ट्वीट करते हैं. उनकी बातों को जनता गंभीरता से नहीं लेती.”
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, “मैं समझता हूं ये देश का दुर्भाग्य है कि राहुल गांधी संवैधानिक पद पर नेता प्रतिपक्ष हैं, सदन के अंदर तो झूठ बोलते ही हैं लेकिन सदन के बाहर भी भ्रम फैलाने का काम करते हैं. वे दुनिया से जाति पूछ रहे हैं और अपनी जाति बताने से भाग रहे हैं…”
केंद्रीय मंत्री सुकांता मजूमदार ने कहा- “वह पहले से ही जमानत पर हैं, अगर जमानत रद्द हो जाती है तो उन्हें वैसे भी गिरफ्तार किया जाएगा. अगर उनके खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप हैं तो उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा, अगर भ्रष्टाचार नहीं है तो कुछ नहीं होगा.”
Rahul Gandhi’s ED raid statement: जनता जिसके साथ होती है उसका कोई कुछ नहीं कर सकता-इंडिया
वहीं इंडिया गठबंधन के सहयोगियों ने भी राहुल गांधी के बयान पर प्रतिक्रिया दी है. समाजवादी पार्टी नेता राम गोपाल यादव ने कहा ,” उन्होंने कहा है तो वह सही ही कह रहे होंगे. जनता जिसके साथ होती है उसका कोई कुछ नहीं कर सकता. राहुल गांधी का कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता है.”
वहीं, शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी “भाजपा ने (लोकसभा) चुनाव परिणामों से कोई सबक नहीं सीखा है. लोग देख रहे हैं कि विपक्षी नेताओं को निशाना बनाने के लिए सभी एजेंसियों का किस तरह दुरुपयोग किया जा रहा है. आज हमारी सभी केंद्रीय एजेंसियां केंद्र सरकार के सामने झुक गई हैं. विपक्ष के नेता होने के नाते राहुल गांधी लोगों से जुड़े मुद्दे उठा रहे हैं. अगर ईडी राहुल गांधी के दरवाजे पर दस्तक देती है, तो भारत गठबंधन के सभी साथी इसका कड़ा विरोध करेंगे.”
राहुल गांधी ने अपने पोस्ट में क्या लिखा है
आपको बता दें, शुक्रवार को एक्स पर लिखे पोस्ट में राहुल गांधी ने लिखा, “जाहिर है, 2 इन 1 को मेरा चक्रव्यूह भाषण पसंद नहीं आया. ईडी के ‘अंदरूनी सूत्र’ मुझे बता रहे हैं कि छापेमारी की योजना बनाई जा रही है. “खुले हाथों” से आपका इंतज़ार कर रहा हूँ @dir_ed…..चाय और बिस्किट मेरी तरफ़ से.”
ये भी पढ़ें-SC on NEET: एनटीए को ‘फ्लिप-फ्लॉप’ से बचने की दी नसीहत,कहा-पेपर लीक केवल पटना और हजारीबाग तक सीमित