Sunday, February 23, 2025

Congress account Freeze: स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने में हस्तक्षेप करे सुप्रीम कोर्ट और चुनाव आयोग- राहुल गांधी

दिल्ली : गुरुवार को कांग्रेस पार्टी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर देश में लोकतंत्र खत्म करने का आरोप लगाया. कांग्रेस ने कहा कि जिस तरह से पिछले महीने से उसके बैंक खातों को फ्रीज़ किया गया है उससे साफ है कि नरेंद्र मोदी कांग्रेस के खिलाफ साजिश रच रहे है. कांग्रेस ने चुनाव आयोग और सुप्रीम कोर्ट से अपील की कि वो हस्तक्षेप करें ताकि कांग्रेस भी चुनाव लड़ पाए. राहुल गांधी ने कहा कि फिलहाल तो कांग्रेस के पास 2 रुपये भी नहीं हैं. कांग्रेस की इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ ही पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, सांसद राहुल गांधी, कांग्रेस कोषाध्यक्ष अजय माकन, संगठन सचिव वेणुगोपल भी मौजूद थे.

यह सत्ताधारी दल द्वारा खेला गया एक खतरनाक खेल है-खरगे

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, “लोकतंत्र के लिए चुनाव अनिवार्य होता है, साथ ही यह भी आवश्यक है कि सभी राजनीतिक दल के लिए लेवल प्लेयिंग फील्ड हो. ये नहीं कि जो सत्ता में है, संसाधनों पर उनकी मोनोपॉली हो और देश की संस्थाओं पर प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से उनका नियंत्रण हो. सुप्रीम कोर्ट ने जिस चुनावी चंदे की स्कीम को अवैध व असंवैधानिक कहा, उस स्कीम के तहत BJP ने हजारों-करोड़ रुपए अपने बैंक खातों में भर लिए हैं. वहीं, दूसरी तरफ मुख्य विपक्षी दल (कांग्रेस) का बैंक खाता फ्रीज कर दिया गया है, ताकि हम पैसों के अभाव में बराबरी के साथ चुनाव न लड़ पाएं. यह सत्ताधारी दल द्वारा खेला गया एक खतरनाक खेल है.” :

BJP के इस खतरनाक खेल के दूरगामी प्रभाव होंगे-खरगे

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि, “BJP के इस खतरनाक खेल के दूरगामी प्रभाव होंगे. इस तरह किसी राजनीतिक दल को असहाय बनाकर स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव नहीं हो सकते. BJP चाहती है कि एकतरफा चुनाव हों, लेकिन जनता सब देख रही है. हमारे बैंक खाते खोले जानें चाहिए ताकि लेवल प्लेयिंग फील्ड के साथ चुनाव हो सकें।“ :

ये कांग्रेस के खिलाफ आपराधिक साजिश है, हमारे पास 2 रुपये भी नहीं- राहुल गांधी

कांग्रेस सासंद राहुल गांधी ने कहा कि, “कांग्रेस पार्टी के बैंक खाते करीब एक महीने पहले फ्रीज कर दिए गए. कांग्रेस को देश की 20% जनता वोट देती है, लेकिन आज हम रेल टिकट नहीं खरीद सकते, हम विज्ञापन नहीं दे सकते. 14 लाख रुपए का मामला है और 200 करोड़ रुपए का जुर्माना लगा दिया गया है, जिसपर ज्यादा से ज्यादा 10 हजार का जुर्माना लग सकता है. ये कांग्रेस के खिलाफ आपराधिक साजिश है, जो हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री कर रहे हैं. आज देश में लोकतंत्र नहीं बचा है.”

कांग्रेस को आर्थिक रूप से पंगु बनाने का सुनियोजित प्रयास- सोनिया गांधी

सीपीपी अध्यक्ष और पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पत्रकारों से कहा कि, “प्रधानमंत्री द्वारा भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस को आर्थिक रूप से पंगु बनाने का सुनियोजित प्रयास चल रहा है. जनता से एकत्रित धन को रोका जा रहा है और हमारे खातों से जबरन पैसा छीना जा रहा है. हालाँकि, इन सबसे चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में भी, हम अपने चुनाव अभियान की प्रभावशीलता को बनाए रखने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास कर रहे हैं.”
उन्होंने कहा, “एक तरफ ‘इलेक्टोरल बॉन्ड’ का मुद्दा है, जिसे सुप्रीम कोर्ट ने असंवैधानिक करार दिया है. जैसा कि सभी जानते हैं, चुनावी बांड से भाजपा को भारी और बड़े पैमाने पर फायदा हुआ है। दूसरी ओर, प्रमुख विपक्षी दल, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की वित्तीय स्थिति पर लगातार हमले हो रहे हैं। हम सभी का मानना है कि यह अभूतपूर्व और अलोकतांत्रिक है! “

नरेंद्र मोदी का यह हमला कांग्रेस पार्टी पर ही नहीं, बल्कि देश के लोकतंत्र पर है

वहीं कांग्रेस कोषाध्यक्ष अजय माकन ने कहा कि, “BJP सरकार में लोकतंत्र व विपक्षी पार्टी के ऊपर हमला हो रहा है। कांग्रेस पार्टी के बैंक खाते को बंद कर आर्थिक रुप से कमजोर करने की कोशिश की जा रही है। नरेंद्र मोदी का यह हमला कांग्रेस पार्टी पर ही नहीं, बल्कि देश के लोकतंत्र पर है। चुनाव की घोषणा हो चुकी है, लेकिन विपक्षी पार्टी अपने खाते के पैसों का इस्तेमाल नहीं कर सकती। आखिर यह कैसा लोकतंत्र है? “

ये भी पढ़ें-Sabha Election 2024: RJD के नवादा और औरंगाबाद सीट से उम्मीदवार तय करने पर कांग्रेस में खलबली, लालू ये मुलाकात के बाद अखिलेश सिंह नाराज़ नज़र आए

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news