Wednesday, February 5, 2025

Sambhal violence : संभल जा रहे राहुल, प्रियंका गांधी को गाजीपुर बॉर्डर पर रोका गया, लगा भारी ट्रैफिक जाम

लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को अन्य कांग्रेस नेताओं के साथ पुलिस ने दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर गाजीपुर सीमा पर रोका. वे हिंसा प्रभावित संभल Sambhal जा रहे थे.

पुलिस की सुरक्षा बढ़ाने से दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे की रफ्तार धीमी हुई

कांग्रेस नेताओं राहुल गांधी, लोकसभा में विपक्ष के नेता और प्रियंका गांधी के उत्तर प्रदेश के हिंसा प्रभावित संभल जिले के निर्धारित दौरे के लिए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दिए जाने के कारण बुधवार सुबह गाजीपुर सीमा के पास दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर यातायात धीमी गति से चला.
राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा को बाद में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर गाजीपुर सीमा पर रोक दिया गया, जब वे संभल जा रहे थे.
बुधवार सुबह से ही गाजियाबाद में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर अपने नेता के राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के स्वागत के लिए कांग्रेस कार्यकर्ता वहां एकत्र हो गए थे.

राहुल गांधी के दौरे के चलते संभल में 31 दिसंबर तक निषेधाज्ञा लागू

राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने हिंसा प्रभावित संभल का दौरा करने की योजना बनाई है, जहां 24 नवंबर को एक मस्जिद के कोर्ट के आदेश पर हुए सर्वेक्षण को लेकर हिंसा भड़क गई थी. संभल में निषेधाज्ञा लागू है, जिसमें बाहरी लोगों के प्रवेश पर प्रतिबंध भी शामिल है. पिछले सप्ताह समाजवादी पार्टी (सपा) के कई सांसदों को जिले में प्रवेश करने से रोक दिया गया था.
भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) की धारा 163 (उपद्रव या खतरे की आशंका के तत्काल मामलों में आदेश जारी करने की शक्ति) के तहत प्रतिबंध, जो रविवार को समाप्त होने वाले थे, अब संभल में 31 दिसंबर तक बढ़ा दिए गए हैं.

संभल के जिला मजिस्ट्रेट ने की राहुल गांधी को रोकने का आग्राह

संभल के जिला मजिस्ट्रेट राजेंद्र पेंसिया ने मंगलवार को गौतम बुद्ध नगर और गाजियाबाद के पुलिस आयुक्तों और अमरोहा और बुलंदशहर जिलों के पुलिस अधीक्षकों को एक पत्र लिखकर उनसे आग्रह किया कि वे संभल की “सांप्रदायिक संवेदनशीलता” को ध्यान में रखते हुए राहुल गांधी को अपने जिलों की सीमाओं पर ही रोक लें.
राहुल गांधी के दौरे पर संभल के पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार ने मंगलवार को समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि अगर कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल आता है तो उसे नोटिस दिया जाएगा क्योंकि संभल में बीएनएसएस की धारा 163 लागू है और किसी बाहरी व्यक्ति को आने की अनुमति नहीं है,

Sambhal : 4 लोगों के जाने की अनुमति मांगेगी कांग्रेस-अजय राय

उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रमुख अजय राय ने पीटीआई से कहा, “पुलिस अपने संदेश में बीएनएस 163 का हवाला दे रही है. इसलिए हम आग्रह करेंगे कि वे कम से कम 4 लोगों को प्रवेश की अनुमति दें. अगर रोका गया तो हम राहुल जी, प्रियंका गांधी वाड्रा जी, यूपी प्रभारी अविनाश पांडे जी और खुद को प्रवेश की अनुमति देने पर जोर देंगे.” गांधी सुबह करीब 10 बजे दिल्ली से संभल के लिए रवाना हुए.

ये भी पढ़ें-Golden Temple: अमृतसर में सुखबीर बादल पर हमला, गोली चलाने की कोशिश करने वाला व्यक्ति गिरफ्तार

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news