Thursday, December 12, 2024

Rahul Gandhi के काफिले को बिष्णुपुर में रोका गया, मणिपुर प्रशासन ने दिया कानून व्यवस्था का हवाला,हेलिकॉप्टर से जाएंगे राहत कैंप

चूड़ाचांदपुर (मणिपुर) : पिछले लगभग 55 दिनों से मणिपुर हिंसा की आग में जल रहा है. कांग्रेस के नेता राहुल गांधी Rahul Gandhi मणिपुर के हिंसा प्रभावित इलाकों में राहत कैंप में रह रहे लोगों से मिलने जा रहे थे. प्रशासन ने राहुल Rahul Gandhi को रास्ते में ही रोक लिया और आगे जाने देने से इनकार कर दिया.

Rahul Gandhi को रोका गया

प्रशासन का कहना है कि राहुल Rahul Gandhi को हेलिकॉप्टर से जाने की अनुमति मिली है लेकिन वो सड़क के रास्ते जा रहे हैं. सुरक्षा को आधार बना कर उन्हें रोक लिया गया. कांग्रेस का कहना है कि राहुल गांधी Rahul Gandhi को रास्ते में सड़क के किनारे दो घंटे तक बैठा कर रखा गया.  राहुल के समर्थन में लोगों ने प्रदर्शन किया. पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए टियर गैस फायर किया.

Rahul Gandhi को सड़क से जाने की भी परमिशन है

प्रशासन के दावों के विपरीत कांग्रेस नेता डॉक्टर अजय कुमार  ने कहा कि राहुल गांधी को सड़क मार्ग और चॉपर दोनों माध्यम से जाने के लिए प्रशासन ने दिया था परमिशन. लेकिन अब कानून व्यवस्था का हवाला देकर शासन राहुल गांधी को रिलीफ कैंप तक जाने से रोक दिया है. कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि प्रशासन के दबाव में राहुल गांधी वापस एयरपोर्ट जा रहे हैं. वहां से हेलीकॉप्टर से पूर्व निश्चित कार्यक्रम में जायेंगे.

संबित पात्रा बताया गैरजिम्मेदाराना रवैया

राहुल गांधी की मणिपुर यात्रा पर बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने कटाक्ष किया है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी मणिपुर गए हुए हैं लेकिन दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि उनकी जिद सही नहीं है. राहुल को जागरूक होकर जाना चाहिए था. वहां काफी प्रोटेस्ट हो रहे हैं. Manipur student union  ने राहुल गांधी के इस दौरे का बॉयकॉट किया है. संबित पात्रा ने कहा कि राहुल गांधी चिंगारी भड़काने का काम कर रहे हैं.राहुल गांधी का रवैया गैर जिम्मेदाराना है.

राहुल मानते नहीं हैं

संबित पात्रा ने कहा कि राहुल गांधी को हेलिकॉप्टर से जाना चाहिए था क्योंकि उनके खिलाफ प्रोटेस्ट हो सकता था जिससे इलाके में सेंसिटिविटी बढ़ जाती. मगर राहुल गांधी मानते नहीं हैं. जिद से वहां गए हैं. 13 जून से अब तक शांति थी लेकिन अब राजनीति नहीं करनी चाहिए.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news