Monday, December 23, 2024

Rahul Gandhi Letter : वायनाड के लोगों के लिए राहुल गांधी ने लिखी इमोशनल चिट्ठी – ‘आपने मुझे तब….

Rahul Gandhi Letter to Wayanad  People : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने लोकसभा क्षेत्र वायनाड के लोगों के लिए एक भावुक पत्र लिखा है. राहुल गांधी ने वायनाड के आम लोगों को संबोधित करते हुए लिखा है कि “ प्रिय वायनाड के बहनों और भाइयों, पहली बार जब मैं आपसे मिलने आया था तो मैं आपका समर्थन मांगने आया था. मैं आपके लिए एक अजनबी था और फिर भी आपने मुझ पर विश्वास किया. संसद में आपकी आवाज़ बनना वाकई खुशी और सम्मान की बात थी.

दो पन्ने की चिट्ठी में राहुल गांधी ने लिखा है कि जिस समय मुझे हर तरफ से लगातार दुर्व्यवहार (abuse) मिल रहा था उस समय आपने मुझे आपने मुझे सुरक्षा दी.मैंने कभी एक क्षण के लिए भी ये महसूस नहीं किया कि आपने मुझ पर कभी अविश्वास किया हो.

मैं कभी भूल नही सकता है जो मैंने बाढ़ के समय में देखा. परिवार के परिवार उजड़ गये. लोगों की संपत्ति चली गई, दोस्त चले गये लेकिन आप में से किसी यहां तक की एक छोटे बच्चे ने भी अपना स्वभिमान नहीं खोया

मैं हमेशा उस प्यार और सम्मान को याद रखूंगा जो आपने मुझे दिया है. ये मेरे लिए बहुत ही गर्व का मौका था कि आपने मुझे संसद में अपना प्रतिनिधि बनने के लिए चुना.

‘मैं दुखी हूं लेकिन इस बात कि तसल्ली है कि मेरे स्थान पर मेरी बहन प्रियंका आपका प्रतिनिधित्व करने आपके पास आ रही है.  मैं इस बात के लिए आश्वस्त हूं कि अगर आपने चयन किया तो  मेरी बहन प्रियंका संसद में आपके प्रतिनिधि के तौर पर अच्छा काम करेगी.

राहुल गांधी लिखते हैं कि ” रायबरेली में भी मेरा एक परिवार है जो मुझसे बहुत प्यार करता है. मेरी पार्टी की सेंट्रल कमिटी ने रायबरेली और वायनाड के लिए जो फैसला किया है , उससे दोनों जगहों पर नफरत को हराने में मदद मिलेगी.”

अंत में पत्र मे राहुल गांधी ने लिखा  है कि मुझे नहीं पता कि मैं आपको उन सबके लिए कैसे शुक्रिया अदा करुं जो आपने मेरे लिये किया है.आपने मुझे जो प्यार और सुरक्षा दिया और वो भी ऐसे समय में जब मुझे इसकी सबसे ज्यादा जरुरत थी. आप हमेशा मेरे परिवार का हिस्सा रहैंगे और मैं आप में से हर एक व्यक्ति के लिए जब जरुरत होगी हमेशा उपस्थित रहूंगा.

आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 में राहुल गांधी ने केरल के वायनाड और उत्तर प्रदेश के रायबरेली से चुनाव लड़ा और दोनों जगहों से बड़ी जीत हासिल की. नियमों के मुताबिक एक सांसद केवल एक स्थान का प्रतिनिधित्व कर सकता है, इसलिए कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी ने वायनाड की सीट छोड़ने का फैसला किया है. हालांकि  कांग्रेस ने यहां से अब प्रियंका गांधी को उप चुनाव में उतारने का ऐलान किया है

 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news