Monday, December 23, 2024

Rahul Gandhi: रायबरेली से लड़ेंगे चुनाव, अमेठी से किशोरी लाल शर्मा भरेंगे पर्चा, रायबरेली में गांधी परिवार करेगा शक्ति प्रदर्शन

शुक्रवार को Rahul Gandhi रायबरेली से पर्चा भरने जा रहे है. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा, राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत और रॉबर्ट वाद्रा फुरसतगंज हवाई अड्डे पहुंचे. ऐसा बताया जा रहा है कि पर्चा भरने से पहले रायबरेली में कांग्रेस परिवार रोड़ शो करेगा.

Rahul Gandhi रायबरेली से तो के एल शर्मा भरेंगे अमेठी से पर्चा

वहीं शुक्रवार सुबह कांग्रेस ने सांसद राहुल गांधी को रायबरेली से और पार्टी नेता केएल शर्मा अमेठी प्रत्याशी घोषित किया.
नाम घोषणा के बाद कांग्रेस नेता केएल शर्मा ने कहा, “मुझे यह मौका देने के लिए मैं कांग्रेस पार्टी, मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को धन्यवाद देना चाहता हूं. मैं यहां 40 वर्षों से काम कर रहा हूं. अब मैं बहुत खुश हूं कि मुझे यह जिम्मेदारी दी गई…”

प्रियंका गांधी ने दी शर्मा को बधाई

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने एक्स पर पोस्ट लिख के एल शर्मा को बधाई दी. उन्होंने लिखा, “किशोरी लाल शर्मा जी से हमारे परिवार का वर्षों का नाता है. अमेठी, रायबरेली के लोगों की सेवा में वे हमेशा मन-प्राण से लगे रहे. उनका जनसेवा का जज्बा अपने आप में एक मिसाल है. आज खुशी की बात है कि श्री किशोरी लाल जी को कांग्रेस पार्टी ने अमेठी से उम्मीदवार बनाया है. किशोरी लाल जी की निष्ठा और कर्तव्य के प्रति उनका समर्पण अवश्य ही उन्हें इस चुनाव ने सफलता दिलाएगा. ढेर सारी शुभकामनायें.

अमेठी सीट से के एल शर्मा को मैदान में उतर कांग्रेस ने एक दिलचस्प मुकाबला खत्म कर दिया. हलांकि लोगों का कहना है कि इस बार केंद्रीय मंत्री के खिलाफ लोगों में बहुत नाराजगी थी अगर राहुल गांधी मोर्चा संभालते तो उनकी जीत पक्की थी.

ये भी पढ़ें-Kharge Writes to PM Again: पीएम पर लगाया एनडीए प्रत्याशियों को लिखे पत्र आपने झूठ दुहराने के लिए कहने का आरोप

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news