22 जून 2023 को प्रधानमंत्री मोदी के अमेरिका दौरे से ठीक पहले राहुल गांधी 28 मई को 10 दिवसीय यात्रा के लिए यूएसए जाएंगे. पहले उनका 31 मई को यूएस जाने का प्रोग्राम था. राहुल गांधी के इस दौरे को लेकर अब एक पोस्टर भी सामने आया है. इंडियन ओवरसीज कांग्रेस की अमेरिकी शाखा की तरफ से जारी इस पोस्टर में बताया गया है कि 30 मई को कैलिफोर्निया के सांटा क्लारा में मोहब्बत की दुकान लगाएंगे.
मैडिसन स्क्वायर पर एनआरआई की रैली करेंगे राहुल गांधी
खबरों में ये भी बताया गया है कि राहुल वहां 4 जून को न्यूयॉर्क के मैडिसन स्क्वायर गार्डन में 5,000 एनआरआई की रैली करेंगे. इसके अलावा स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में पैनल डिस्कशन और स्पीच के लिए वाशिंगटन और कैलिफोर्निया भी जाएंगे. साथ ही राहुल गांधी अमेरिकी राजनेताओं और उद्यमियों से मिलने के लिए भी तैयार हैं.
पीएम मोदी 22 जून को अमेरिका जाएंगे
आपको बता दें, प्रधानमंत्री मोदी 22 जून 2023 को अमेरिका दौरे पर जाने वाले हैं. इस यात्रा के दौरान वो व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति बाइडेन के साथ ऑफिशयल डिनर में भी शामिल होंगे. यानी पीएम से कुछ हफ्ते पहले ही राहुल अमेरिका पहुंच कर सियासी माहौल को गरमा चुके होंगे. ऐसे में इस बार पीएम मोदी का विदेश में इंडिया शाइनिंग दिखाने का प्लान इतना आसान नहीं होगा. और एक बार फिर विदेशी धरती पर होगा राहुल बनाम मोदी मुकाबला.
ये भी पढ़ें- Amit Malviya: भगवान राम, हनुमान, बजरंगबली, समेत सभी हिंदू धार्मिक परंपराओं की मालिक बीजेपी- अमित मालविया