Thursday, December 12, 2024

राहुल गांधी ने सरकारी बंगला किया खाली,मां सोनिया गांधी घर शिफ्ट हुआ सामान

दिल्ली : कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का सामान  उनके आवास से मां सोनिया गांधी के आवास पर शिफ्ट किया जा रहा है. अभी तक कहा जा रहा था कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) मानहानि के मामले में  सूरत कोर्ट के फैसले के खिलाफ की गई अपील पर सुनवाई कर का इंतजार करेंगे, फिर घर खाली करने पर विचार करेंगे .

13 अप्रैल, गुरुवार को मानहानि के मामले में सूरत कोर्ट के फैसले के खिलाफ राहुल गांधी की याचिका पर सूरत कोर्ट में  सुनवाई हुई. बहस पूरी कर ली गई है.  बहस के बाद कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है. इस मामले में अब फैसला 20 अप्रैल को सुनाया जायेगा.

सूरत कोर्ट में गुरुवार को हुई सुनवाई के बाद अब राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने फैसले का इंतजार किये बिना अपने सरकारी आवास 12 तुगलक लेन को खाली करना शुरु कर दिया है. राहुल गांधी अपना सरकारी बंगला लोकसभा की सदस्यता रद्द होने के फैसले के बाद खाली कर रहे हैं.

वायनाड सांसद राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द होने के बाद लोकसभा की हाउसिंग कमिटी ने बतौर सांसद मिले सरकारी बंगले को खाली करने का आदेश राहुल गांधी को दिया गया था. राहुल गांधी को 24 अप्रैल तक सरकारी बंगला को खाली करने का नोटिस दिया गया था.

राहुल गांधी  (Rahul Gandhi) ने समय से पहले ही सरकारी आवास खाली कर दिया है. आज सुबह से ट्रकों में भर कर उनक समान मां सोनिया गांधी के घर शिफ्ट होना शुरु हो गया है . सोनिया गांधी का सरकारी बंगला दिल्ली में ही 10 जनपथ पर स्थित है. राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने आज अपना सरकारी बंगला खाली कर दिया है और आज से वो अपनी मां सोनिया गांधी के साथ उनके घर पर ही रहेंगे. हलांकि कांग्रेस  सूत्रों के हवाले से खबर है कि  राहुल गांधी जल्द ही किराये पर अपने लिए मकान ढ़ूंढ़ेगे, क्योंकि कांग्रेस पार्टी की ज्यादातर गतिविधियां राहुल गांधी के आवास पर ही होती रही है.अब तक राहुल गांधी का घर कांग्रेस पार्टी कार्यालय के बाद कांग्रेस का दूसरा सबसे बड़ा पावर सेंटर रहा है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news