पटना : पटना में विपक्षी दलों की बैठक चल रही है. इस बैठक का एजेंडा है बीजेपी को हराना और मोदी को हटाना. तमाम वैचारिक मतभेद के बावजूद लगभग हर बड़ी पार्टी के नेता पटना पहुंचे हैं.इस बैठक में राहुल गांधी Rahul Gandhi भी शामिल हैं.
Rahul Gandhi ने बीजेपी पर लगाए आरोप
इस बैठक से पहले अपने कार्यकर्ताओं से बात करते हुए कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी Rahul Gandhi ने कहा कि हिंदुस्तान में विचारधारा की लड़ाई चल रही है. एक तरफ कांग्रेस पार्टी भारत जोड़ो यात्रा कर रही है और दूसरी ओर RSS और BJP भारत तोड़ो काम कर रही है. राहुल गांधी Rahul Gandhi ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का जो डीएनए है वह बिहार में है.
नफरत को प्यार से हराना है
कांग्रेस के नेता राहुल गांधी Rahul Gandhi ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान जिस भी स्टेट में गया चाहे वो कर्नाटक हो, केरल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र. सब जगह बिहार के लोग हमारे साथ चले. आपने हमारा साथ दिया क्योंकि आप हमारी विचारधारा को मानते हो. उन्होंने बीजेपी पर देश तोड़ने का आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी हिंदुस्तान को तोड़ने का काम कर रही है. नफरत फैलाने का काम कर रही है. हिंसा फैलाने का काम कर रही है और कांग्रेस पार्टी भारत को जोड़ने का काम कर रही है और मोहब्बत फैलाने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि नफरत को नफरत नहीं हरा सकती है. नफरत को प्यार से हराया जा सकता है.
हम लोग मिलकर बीजेपी को हराएंगे
राहुल गांधी ने कहा कि यहां पर देश की सभी विपक्षी पार्टियां आई हैं. हम विपक्षी पार्टियां मिलकर बीजेपी को हराने जा रहे हैं . जैसे कांग्रेस पार्टी कर्नाटक में खड़ी हो गई तो बीजेपी गायब हो गई. उसी तरह मध्यप्रदेश में, छत्तीसगढ़ में, राजस्थान में, तेलंगाना में बीजेपी दिखाई नहीं देगी. बिहार के लोगों के लिए उन्होंने कहा कि आप हमारे बब्बर शेर हो. आप हमारी विचारधारा से मिलते हो.