Friday, November 22, 2024

Rahul Gandhi: राहुल गांधी ने कि दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कहा- चीन तैयारी कर रहा है, अब सवाल ‘अगर’ का नहीं बल्कि ‘कब’ का है

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा दिल्ली में विश्राम कर रही है. इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा से जुड़े अपने अनुभवों के साथ-साथ विपक्षी एकता से लेकर अपनी सुरक्षा, सर्दी नहीं लगना जैसे सभी सवालों के जवाब दिए. राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के आखिर में प्रेस से भी मज़ाकियां अंदाज़ में पूछा मुझे टेलीप्रॉम्प्टर इस्तेमाल करने की इजाजत क्यों नहीं. आइये आपको बताते है प्रेस कॉन्फ्रेंस की मुख्य बातें-

1.यात्रा उम्मीद से ज्यादा सफल रही

प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के बारे में अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि यात्रा ने हमें उम्मीद से ज्यादा दिया. मैंने अनुभव किया कि यात्रा एक जीवंत चीज़ है. उसकी भावनाएं है आवाज़ है.

2.RSS और BJP के लोग मेरे गुरु हैं

कांग्रेस सांसद ने यात्रा से जुड़े सभी लोगों का धन्यवाद करने के साथ ही कहा कि उनका खास धन्यवाद देता हूं जिन्होंने यात्रा की आलोचना की. राहुल ने कहा मैं खासतौर से RSS और BJP के लोगों को धन्यवाद करता हूं क्योंकि जितना वे आक्रमण करते हैं उतना हमें सुधार करने का मौका मिलता है. मैं चाहता हूं कि वे और ज़ोर से करें जिससे कांग्रेस पार्टी को अपनी विचारधारा अच्छे से समझ आए. कांग्रेस सांसद ने कहा मैं उनको अपना गुरु मानता हूं कि वह मुझे रास्ता दिखा रहे हैं कि क्या करना चाहिए और क्या नहीं और अच्छी ट्रेनिंग दे रहे हैं.

ये भी पढ़े- Chhapra Hooch tragedy: दिल्ली क्राइम ब्रांच की गिरफ्त में छपरा जहरीली शराब कांड का…

3.चीन तैयारी कर रहा है, अब सवाल ‘अगर’ का नहीं बल्कि ‘कब’ का है

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि हमारी सरकार ने चीन के मामले को पूरी तरह से अप्रभावी तरीके से संभाला है. कांग्रेस की विदेश नीति का लक्ष्य था कि चीन और पाकिस्तान को एक नहीं होने देना है जो हमने UPA-2 तक बखूबी किया. आज पाकिस्तान और चीन एक हो गए हैं. यह मामूली बात नहीं है. चीन ने पहला कदम डोकलाम और दूसरा कदम लद्दाख में लिया. मुझे लग रहा है कि यह तैयारी कर रहे हैं. अब सवाल ‘अगर’ का नहीं बल्कि ‘कब’ का है. सरकार को हमारी वायु, थल और नौसेना की बात सुननी होगी और सेना का राजनीतिक इस्तेमाल बंद करना होगा. चीन हमारा 2000 किमी क्षेत्र ले गया और PM जी कह रहे हैं कि कोई नहीं आया. अगर मैं आपके घर में घुस गया और आप कहें कि कोई नहीं घुसा तो इससे क्या संदेश जाएगा? सरकार इस पर भ्रमित हैं. जब हम सरकार पर बात करते हैं तो वह आर्मी के पीछे छिप जाते हैं.

4-बेरोजगारी, महंगाई, नोटबंदी, जीएसटी सभी सरकार की नाकामयाबियां

कांग्रेस सांसद ने कहा कि सरकार की नाकामियों के कई मुद्दे हैं. बेरोजगारी, महंगाई, नोटबंदी, जीएसटी जैसे मुद्दे हैं, लेकिन मेरी यात्रा का लक्ष्य देश को विकल्प देना है, हम देश को जीने को नया तरीका देना चाहते हैं. वहीं खुद के और भारत जोड़ो यात्रा के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान पर राहुल ने कहा कि सच्चाई को कोई अभियान या पैसा नहीं छिपा सकता.

5-मैं बुलेट प्रूफ गाड़ी में यात्रा कैसे करूँ

सीआरपीएफ और सरकार के भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी के सुरक्षा नियमों का पालन नहीं करने पर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा, सीआरपीएफ चाहती है कि मैं भारत जोड़ो यात्रा बुलेट प्रूफ गाड़ी में करूं, आप बताइये मैं ये कैसे करूं. ये मुझे मंजूर नहीं. उन्होंने कहा, जब उनके वरिष्ठ नेता बुलेट प्रूफ गाड़ी से बाहर आते हैं तो कोई चिट्ठी नहीं जाती. उनके नेताओं ने रोड शो किए, खुली जीप में गए जो प्रोटोकॉल के ख़िलाफ़ है. उनके लिए प्रोटोकॉल अलग, मेरे लिए अलग. CRPF जानती है कि मेरे लिए क्या करना चाहिए क्या नहीं.

6-जब ठंड लगेगी, तो पहन लूंगा स्वेटर: राहुल

टी शर्ट को लेकर पूछे गए सवाल पर राहुल (Rahul Gandhi) ने कहा कि क्या स्वेटर पहन लूं. मैं सर्दी से नहीं डरता. मुझे ठंड नहीं लग रही. जब ठंड लगेगी तब स्वेटर पहनना शुरू कर दूंगा. मैं यात्रा के बाद एक वीडियो बना दूंगा की टी-शर्ट में कैसे रहे, सर्दी से कैसे बचे.

7-विपक्ष के पास विजन हुआ तो बीजेपी का जीतना मुश्किल

विपक्ष के पास अपनी-अपनी जगह है लेकिन उनके पास राष्ट्रीय दृष्टिकोण नहीं है. समाजवादी पार्टी की राजनीति यूपी में चलेगी केरल में नहीं. इसलिए सिर्फ कांग्रेस ही इन सब को जोड़ने का कान कर सकती है. राष्ट्रीय विजन दे सकती है. उन्होंने कहा 2024 में अगर विपक्ष एकजुट हुआ, तो बीजेपी के लिए जीतना मुश्किल होगा, लेकिन विपक्ष के पास विजन होना चाहिए. बीजेपी के खिलाफ जबरदस्त नाराजगी है.

8-विपक्ष हमारे साथ है, उनसे हमारा विचारधारा का रिश्ता है

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने विपक्षी एकता के सवाल पर कहा कि ‘विपक्ष के नेता हमारे साथ खड़े हैं. इसमें कोई शक नहीं है, लेकिन हर पार्टी की अपनी राजनीतिक मजबूरियां होती हैं. भारत जोड़ो यात्रा में आना न आना अलग बात है, उन पर निर्भर करता है, लेकिन यात्रा में सबका स्वागत है. मैं जानता हूं अखिलेश, मायावती और अन्य अगर सभी विपक्षी नेता ‘मोहब्बत का हिंदुस्तान’ बनाना चाहते हैं. उनसे हमारा विचारधारा का रिश्ता है. हमारे बीच में जुड़ाव है, तो सभी लोग यात्रा में शामिल होंगे.

9-हम मध्य प्रदेश जरूर जीतेंगे-राहुल गांधी

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि मैं आपको एक बात लिखकर देता हूं कि कांग्रेस मध्य प्रदेश के चुनावों को जीतेगी और बीजेपी वहां दिखाई नहीं देगी. मध्य प्रदेश में तूफान आया हुआ है और वहां हर कोई जानता है कि बीजेपी ने वहां पैसा देकर सरकार बनाई है. पूरा प्रदेश गुस्से में है

10- मैं शहीद परिवार का हूं- राहुल गांधी

मैं शहीद परिवार का हूं और मैं जानता हूं कि जब एक युवा अपनी जान देता है तो उसके परिवार पर क्या गुजरती है। लेकिन भाजपा के शीर्ष नेतृत्व में कोई ऐसा नहीं है जो यह समझता हो। हम नहीं चाहते कि हमारी सेना से कोई जवान शहीद हो. हम नहीं चाहते कि इस चीज़ को लापरवाही से लें और सेना राजनीतिक फायदे के लिए इस्तेमाल की जाए और उसका नुकसान हमारे जवानों, उनके परिवारों को हो.

 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news