Friday, September 20, 2024

Kolkata rape-murder case: राहुल गांधी ने तोड़ी चुप्पी, कहा-‘ किस भरोसे अभिभावक अपनी बेटियों को पढ़ने बाहर भेजें?…’

Kolkata rape-murder case:कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को कोलकाता में एक जूनियर डॉक्टर के साथ हुए जघन्य बलात्कार और हत्या की घटना पर दुख और आक्रोश व्यक्त किया. राहुल ने कहा कि, देश भर में चिकित्सा समुदाय और महिलाओं में असुरक्षा की भावना बढ़ रही है.

किस भरोसे अभिभावक अपनी बेटियों को पढ़ने बाहर भेजें?-राहुल गांधी

गुरुवार रात की घटना के बाद अपनी पहली प्रतिक्रिया देते हुए राहुल गांधी ने एक्स पर एक पोस्ट लिखा, राहुल ने मामले से निपटने के तरीके की आलोचना की और शैक्षणिक और चिकित्सा संस्थानों में सुरक्षा उपायों पर सवाल उठाए.
राहुल गांधी ने लिखा, कोलकाता में जूनियर डॉक्टर के साथ हुई रेप और मर्डर की वीभत्स घटना से पूरा देश स्तब्ध है. उसके साथ हुए क्रूर और अमानवीय कृत्य की परत दर परत जिस तरह खुल कर सामने आ रही है, उससे डॉक्टर्स कम्युनिटी और महिलाओं के बीच असुरक्षा का माहौल है. पीड़िता को न्याय दिलाने की जगह आरोपियों को बचाने की कोशिश अस्पताल और स्थानीय प्रशासन पर गंभीर प्रश्न खड़े करता है. इस घटना ने सोचने पर मजबूर कर दिया है कि अगर मेडिकल कॉलेज जैसी जगह पर डॉक्टर्स सेफ नहीं हैं तो किस भरोसे अभिभावक अपनी बेटियों को पढ़ने बाहर भेजें? निर्भया केस के बाद बने कठोर क़ानून भी ऐसे अपराधों को रोक पाने में असफल क्यों हैं?

Kolkata rape-murder case: दोषियों को ऐसी सज़ा मिले जो समाज में एक नजीर बने-राहुल गांधी

हाथरस से उन्नाव, और कठुआ का जिक्र करते हुए राहुल गांधी ने दोषियों के लिए कड़ी सजा की मांग की, राहुल ने लिखा, हाथरस से उन्नाव, और कठुआ से लेकर कोलकाता तक महिलाओं के खिलाफ लगातार बढ़ती घटनाओं पर हर दल, हर वर्ग को मिलकर गंभीर विचार-विमर्श कर ठोस उपाय करने होंगे. मैं इस असहनीय कष्ट में पीड़िता के परिवार के साथ खड़ा हूँ. उन्हें हर हाल में न्याय मिले और दोषियों को ऐसी सज़ा मिले जो समाज में एक नजीर की तरह प्रस्तुत की जाए.

ये भी पढ़ें-Lalu Yadav X post: RJD सुप्रीमों ने साधा CM नीतीश पर निशाना, कहा-यूपीए-1 में ही मिल गया था 1 लाख 44 करोड़ का पैकेज, एनडीए में क्या मिला?

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news