नई दिल्ली सुप्रीम कोर्ट से मानहानि के मामले में राहत मिलने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) शुक्रवार शाम को आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Laloo Prasad Yadav) से मिलने पहुंचे. लालू प्रसाद यादव इस समय दिल्ली में अपनी बेटी मीसा भारती के घर पर है. राहुल गांधी ने मीसा भारती के घर जाकर लालू यादव से मुलाकात की. लालू प्रसाद यादव ने सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने पर राहुल गांधी को गले लगाकर बधाई दी.
मुलाकात के दौरान बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी मौजूद रहे. कांग्रेस नेता राहुल गांधी के पहुंचने पर लालू प्रसाद यादव ने गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया. सूत्रों के मुताबिक आरजेडी प्रमुख ने आज अपने हाथों से बिहार का प्रसिद्द व्यंजन चंपारण मटन बनाकर राहुल गांधी को खिलाया. कांग्रेस सूत्रों की माने तो पूरी मुलाकात बेहद खुशनुमा माहौल में हुई. राहुल गांधी ने लालू यादव के साथ मटन बनाने की पूरी रेसिपी की वीडियो रिकार्डिंग भी की जिसे बाद में जारी किया जायेगा. फिलहाल कांग्रेस पार्टी ने राहुल गांधी के मुलाकात की कुछ तस्वीरे सोशल मीडिया पर जारी की है
राहुल गांधी ने मुलाकात के दौरान लालू प्रसाद यादव के स्वास्थ्य की जानकारी भी ली. सूत्रों के हवाले से खबर है कि इस मुलाकात मे छोड़ी बहुत र्चचा बिहार में मंत्रिमंड के विस्तार को लेकर भी हुई. नीतीश मंत्रिमंडल में इस बार कांग्रेस ने तीन मंत्री पद की मांग रखी है.